UP: गीता-रामायण पढ़ने पर मुस्लिम युवक की कट्टरपंथियों ने की पिटाई

दिलशाद नहाने के बाद रोजाना रामायण पढ़ना नहीं भूलते. वह गीता भी पढ़ते हैं और उन्हें कई चौपाइयां भी याद हैं. उन्होंने कहा, 1979 से रामायण का पाठ कर रहे हैं, इससे उनके मन को सुकून मिलता है.

Advertisement
दिलशाद रोजाना रामायण पढ़ना नहीं भूलते (फोटो-ANI) दिलशाद रोजाना रामायण पढ़ना नहीं भूलते (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • अलीगढ़,
  • 05 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के महफूज़ नगर में गुरुवार को कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने एक मुस्लिम युवक की महज इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वह गीता और रामायण पढ़ता था. आरोपी यहीं नहीं रुके उन्होंने पीड़ित व्यक्ति से धर्मग्रंथ छीन लिया और उसका हारमोनियम भी तोड़ दिया. मुस्लिम युवक की शिकायत पर दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. एसपी (देहात) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना देहली गेट पुलिस को आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

इस संबंध में थाने के इंस्पेक्टर इंद्रेश पाल सिंह ने बताया, 'पीड़ित की शिकायत के आधार पर पड़ोसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और उनके साथ मारपीट करने के लिए दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उसने पड़ोसी से झगड़े की बात स्वीकार की है. लेकिन बाकी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.'

पीड़ित ने मामले पर लिखित शिकायत में कहा कि वह हर रोज़ अपने घर पर गीता और रामायण पढ़ता है. यह बात पड़ोसियों को हजम नहीं हुई और उन्होंने अपने साथियों के साथ घर में घुस कर हमला कर दिया. साथ ही धार्मिक ग्रंथ भी फाड़ने की कोशिश की. किसी प्रकार पीड़ित ने अपने परिवार की जान बचाई. इतना ही नहीं हमलावरों ने जाते-जाते आगे से गीता-रामायण न पढ़ने की चेतावनी दी साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी है.

Advertisement

विश्व हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने एसएसपी कार्यालय में आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपकर कट्टरपंथी हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

दिलशाद (पीड़ित) के अनुसार, उसने रामायण पाठ को अपनी आदत में शुमार कर लिया है. रोजाना नहाने के बाद वह रामायण पढ़ना नहीं भूलते. कई चौपाइयां उन्हें याद हैं. वह गीता भी पढ़ते हैं. उन्होंने कहा, '1979 से रामायण का पाठ कर रहा हूं, इससे मेरे मन को सुकून मिलता है. इसी बात का कुछ लोग विरोध कर धमकाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement