अलीगढ़ के हरदुआगंज में समाजवादी पार्टी के नेता राकेश यादव की अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार रात करीब सवा 10 बजे गोली मारकर हत्या कर दी. राकेश यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हमलावरों ने राकेश पर उस समय हमला किया जब वह बाइक से घर लौट रहे थे.
समाजवादी पार्टी के बरौली विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष और प्रॉपर्टी डीलर राकेश यादव पर निशाना साधते हुए हमलावरों ने हत्या कर दी. बाइक से थाने की ओर से घर लौट रहे राकेश यादव को उनके घर के पास ही गोली मार दी गई. राकेश को एक ही गोली लगी जिसमें उनकी जान चली गई. गोली मारने के बाद हमलावर वहां से भाग जाने में कामयाब रहे.
देर रात उठाया शव
वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ ही देर में एसपी (देहात) और सीओ अतरौली समेत पुलिस के कई अफसर वहां पहुंच गए. राकेश यादव के परिजनों ने पुलिस से हमलावरों के बारे में जल्द से जल्द जानकारी हासिल करने का दबाव बनाने लगे. परिजन इस बात पर अड़ गए कि जब तक पुलिस हमलावरों के नाम उजागर नहीं कर देती तब तक शव नहीं उठाया जाएगा. कई घंटों की मशक्कत के बाद देर रात करीब एक बजे शव हटवाया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. राकेश हरदुआगंज के अहीरपाड़ा में रहते थे और उनकी बिल्डिंह मैटेरियल की दुकान है और प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे.
वारदात के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है. हमलावरों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वायड भी लगाए गए हैं. जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है उससे पुलिस को लगता है कि इस हमले के लिए कई दिनों से योजना बनाई जा रही थी. पुलिस को भी शक है कि हत्या की एक वजह जमीन विवाद भी हो सकती है. पुलिस राकेश के परिजनों से भी लगातार पूछताछ कर रही है. हत्या से कुछ दिन पहले ही घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को अज्ञात लोगों ने तोड़ डाले थे.
aajtak.in