बिहार: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बीवी को दिया तीन तलाक

बिहार में बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को 3 बार 'तलाक' बोलकर छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि महिला ने अपने शौहर को शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए, जिसके बाद उसने पत्नी को 'तीन तलाक' दे दिया. पुलिस ने पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
बिहार के बेगूसराय जिले की घटना बिहार के बेगूसराय जिले की घटना

मुकेश कुमार

  • पटना,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

बिहार में बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को 3 बार 'तलाक' बोलकर छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि महिला ने अपने शौहर को शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए, जिसके बाद उसने पत्नी को 'तीन तलाक' दे दिया. पुलिस ने पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, वीरपुर पश्चिमी पंचायत की रहने वाली रुबेदा खातून का 22 साल पूर्व मोहम्मद शकील से निकाह हुआ था. इस दौरान मोहम्मद शकील को शराब की लत लग गई. छह बच्चों की मां रुबेदा इधर-उधर काम कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करती है. लेकिन शकील अक्सर पत्नी से शराब के पैसे मांगता था.

ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर शकील अपनी पत्नी की पिटाई किया करता था. हमेशा की तरह मंगलवार को शकील ने अपनी पत्नी से पैसे की मांग की. जब उसने पैसे नहीं दिए तो वह तीन बार 'तलाक' बोलकर चला गया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रुबेदा ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई.

थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि रुबेदा के बयान पर पति के खिलाफ प्रताड़ित करने के आरोप में वीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपी शकील को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपने बयान में पति पर 'तलाक' देने का आरोप लगाया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement