भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट हथियारों की तस्करी के हैरतअंगेज खुलासे के बाद से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. गुरुवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में 31 बीबी पोस्ट के पास इंदिरा गांधी कैनाल से एक एके-56, तीन मैगजिन और 110 कारतूस बरामद हुए हैं.
पानी के बहाव के रास्ते जिस तरह से हथियार ले जाए जा रहे थे उसे देखकर हर कोई दंग था. थर्माकोल के पैकेट में ये सभी हथियार पूरी तरह से सील कर पैक किए गए थे. पंजाब की तरफ से पानी के बहाव में ये हथियार राजस्थान में सीमा के निकट आ रहा था.
हथियार और कारतूस इस तरह से पैक किए गए थे कि पानी में खराब ना हो और कहीं भी पुलिस की नजर में भी ना आएं. लेकिन नरसिंह पुलिस स्टेशन के कुछ किसानों की नजर पानी में बहते हुए इस पैकेट पर गई. वो इसे बाहर निकालकर लाए तो इसमें हथियार मिले.
इसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन में सूचना दी तो पुलिस ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है. बीएसएफ ने भी भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार ये पंजाब से नहर के जरिए भेजा गया था, ताकि सड़क के जरीए पुलिस की तलाशी से बच सके.
मुकेश कुमार / शरत कुमार