एयरहोस्टेस अनिशिया बत्रा के सास ससुर की गिरफ्तारी पर 17 सितंबर तक रोक

बता दें कि आरोपी मयंक सिंघवी मृतका अनिशिया बत्रा का पति है. अनिशिया बत्रा ने हौज खास स्थित अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली थी. अनिशिया के माता पिता ने आरोप लगाया था कि उसकी हत्या की गई है और ससुराल वाले लगातार उनको दहेज के लिए परेशान कर रहे थे.

Advertisement
अपने पति के साथ अनिशिया बत्रा अपने पति के साथ अनिशिया बत्रा

मोनिका गुप्ता / पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

एयरहोस्टेस अनिशिया बतरा की मौत के मामले में दिल्ली हाइकोर्ट ने अनिशिया के पति मयंक के माता-पिता की गिरफ्तारी पर लगी रोक को 17 सितंबर तक बरकरार रखा है. दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले में गुरुवार को दिल्ली पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट सौंपनी थी. लेकिन दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कोर्ट को कहा, 'हमारे पास यह केस अभी ट्रांसफर हुआ है, तो हमें इसके लिए थोड़ा वक्त चाहिए.'

Advertisement

हाईकोर्ट से दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में 3 हफ्ते का समय स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के लिए मांगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के लिए पुलिस को 3 हफ्ते का वक्त दे दिया है. अपनी स्टेटस रिपोर्ट में क्राइम ब्रांच को यह बताना होगा कि अब तक की जांच कहां तक पहुंची है. अनिशा बत्रा की मौत आत्महत्या है या हत्या और अगर यह हत्या है तो इसमें कौन-कौन लोग शामिल रहे.

हालांकि कोर्ट ने साफ कर दिया है कि इस बीच मयंक के माता-पिता को जब भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा तो उन्हें पुलिस के साथ जांच में सहयोग करना पड़ेगा. अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी. अनिशिया बत्रा ने सुसाइड कुछ वक्त पहले ही हौज खास में अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली थी.

Advertisement

आरोपी पति मयंक मृतक अनिशा बत्रा का पति है. मयंक सिंघवी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है, पिछले महीने अनिशिया के सास ससुर सुषमा सिंघवी और आर एस सिंघवी ने साकेत कोर्ट में भी अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी. लेकिन कोर्ट ने दोनों की याचिका को खारिज कर दिया. साथ ही कहा की जांच की इस स्तर पर फिलहाल अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती, जिसके बाद दोनों ने हाईकोर्ट का रुख किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement