अहमदाबाद:निर्दोषों की पिटाई को लेकर 11 पुलिसकर्मियों को समन

ड्राई स्टेट गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में शराब माफिया के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई में निर्दोषों की पिटाई के मामले में 11 पुलिस कर्मियों को समन जारी किया गया है. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

विवेक पाठक / गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 11 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

अहमदाबाद के छारानगर इलाके में शराब के अड्डे पर रेड करने गए पुलिस इंस्पेक्टर की पिटाई के बाद हुई शराब व्यापारियों के खिलाफ हुई पुलिसिया कार्रवाई निर्दोष लोगों को निशाना बनाए जाने के मामले में अहमदाबाद कि एक अदालत ने उन्हें समन जारी किया है.   

कोर्ट ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर अशोक यादव, डिप्टी कमिशनर ऑफ पुलिस श्वेता श्रीमाली, पुलिस इंस्पेक्टर वीरानी, पुलिस सब इंस्पेक्टर डीके मोरी और असिसटेंट सब इंस्पेक्टर डीजी पटेल समेत 11 लोगो के खिलाफ समन जारी करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को 11 अक्टूबर को कोर्ट में हाजिर रहने के लिए कहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि छारानगर में बड़े पैमाने पर देशी शराब के ठेके चलते हैं. जिसे लेकर पुलिस ने इस इलाके में छापेमारी की थी. छापा मारने वाले पुलिस इंस्पेक्टर को यहां के शराब माफियाओं ने बेरहमी से पीटा था. जिसके बाद हुई पुलिसिया कार्रवाई में यहां रहने वाले शराब माफियाओं के साथ-साथ महिलाएं, बच्चों और आम लोगों पर भी लाठियां बरसाई गईं. घटना के ऐसे कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे, जिसमें पुलिस घर के अंदर से लोगों को बहार निकाल कर बेरहमी से पीट रही थी.  

पुलिस की तरफ से निर्दोष लोगों को न सिर्फ पीटा गया बल्कि वाहनों को भी पुलिस द्वारा तोड़ा गया. अब इस मामले में कोर्ट ने सभी लोगों को सुनने के बाद सीआरपीसी की धारा 204 के तहत सभी 11 पुलिस कर्मियों को समन जारी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement