सीनियर डॉक्टर ने जूनियर से कहा- मरीज को एडमिट करके मार डालो!

यूपी के आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने गए एक टीबी के मरीज को सीनियर डॉक्टर द्वारा मार डालने की बात कही गई. इसके बाद मरीज को भर्ती करके अगले दिन सुबह इंजेक्शन लगाने के बाद टीबी वार्ड में रेफर कर दिया गया. उसी दिन मरीज की मौत हो गई. कॉल रिकॉर्डिंग के सामने आने के बाद इस बात का खुलासा है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Advertisement
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की घटना आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की घटना

मुकेश कुमार

  • आगरा,
  • 11 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

यूपी के आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने गए एक टीबी के मरीज को सीनियर डॉक्टर द्वारा मार डालने की बात कही गई. इसके बाद मरीज को भर्ती करके अगले दिन सुबह इंजेक्शन लगाने के बाद वार्ड में रेफर कर दिया गया. उसी दिन मरीज की मौत हो गई. कॉल रिकॉर्डिंग के सामने आने के बाद इस बात का खुलासा है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, टीकम सिंह प्रजापति नामक शख्स के 18 वर्षीय बेटे मुकेश प्रजापति को टीबी की बीमारी थी. बीते शुक्रवार को पेट में दर्द की शिकायत के बाद परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. डॉक्‍टर उसे भर्ती नहीं कर रहे थे. परिजनों ने सीनियर डॉ. श्वेतांक प्रकाश को फोन मिलाकर अपनी बात कही, तो उन्होंने जूनियर से बात कराने के लिए कहा.

कॉल रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा
आरोप है कि मोबाइल फोन पर सीनियर डॉक्‍टर ने जूनियर से कहा कि इस मरीज को भर्ती कर लो, बाद भले ही चाहे तो मार डालो. इसके बाद मरीज को भर्ती तो कर लिया गया, लेकिन अगले ही दिन उसकी मौत हो गई. अंतिम संस्‍कार के दौरान परिजनों को कॉल रिकॉर्डिंग मिली, जिससे इस पूरे मामले का खुलासा हो गया. परिजनों ने पुलिस-प्रशासन से शिकायत की.

रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
इस मामले पर डीएम गौरव दयाल ने कहा कि सोमवार की शाम को जांच के लिए सीएमओ, एसपी सिटी और एसीएम की कमेटी बना दी गई है. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अजय अग्रवाल ने भी जांच कमेटी बनाई है. इसमें तीन डॉक्‍टर शामिल किए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement