पत्नी को पीटने के बाद फांसी पर लटकाया

यूपी के इटावा जिले में चरित्र पर शक होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पीटने के बाद उसे पेड़ पर फांसी से लटका दिया. मृतक महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति और सास-ससुर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
पत्नी के चरित्र पर था शक पत्नी के चरित्र पर था शक

मुकेश कुमार / BHASHA

  • इटावा,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

यूपी के इटावा जिले में चरित्र पर शक होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पीटने के बाद उसे पेड़ पर फांसी से लटका दिया. मृतक महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति और सास-ससुर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के फ्रेंडस कालोनी थाना क्षेत्र के आजाद नगर मुहल्ले में प्रकाश नामक व्यक्ति को अपनी पत्नी पूनम के चरित्र पर शक था. वह उसके साथ आए दिन बेइंतहा मारपीट करता रहता था. वारदात के दिन उसने उसे मारकर पेड़ पर लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में पूनम के पिता ने उसके पति और सास-ससुर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मुहल्ले के लोगों के मुताबिक प्रकाश पूनम के चरित्र पर शक करता था. इसे लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था. मामला दर्ज करके इसकी जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement