कुत्ते को लेकर हुए झगड़े में महिला पर किया एसिड अटैक, FIR दर्ज

यूपी के दादरी में एक पालतू कुत्ते ने पड़ोसी के घर की दीवार पर पेशाब कर दी. इससे गुस्साए पड़ोसी ने कुत्ते की मालकिन पर एसिड फेंक दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
एसिड अटैक में जख्मी हुई महिला एसिड अटैक में जख्मी हुई महिला

राहुल सिंह

  • दादरी,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

यूपी के दादरी में एक पालतू कुत्ते ने पड़ोसी के घर की दीवार पर पेशाब कर दी. इससे गुस्साए पड़ोसी ने कुत्ते की मालकिन पर एसिड फेंक दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, दादरी कोतवाली क्षेत्र के चिटहेरा गांव में मोहम्मद सफी उर्फ सिकंदर अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है. चार दिन पहले सिकंदर के पालतू कुत्ते ने पड़ोस में रहने वाले संदीप के मकान की दीवार पर पेशाब कर दिया.

Advertisement

दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया. सोमवार शाम सिकंदर और संदीप के बीच एक बार फिर गाली-गलौज होने लगी. शोर सुनकर सिकंदर की पत्नी समीरा (बदला हुआ नाम) घर से बाहर आ गई.

कहासुनी बढ़ने पर समीरा के ऊपर एसिड फेंक दिया. एसिड अटैक में समीरा गंभीर रूप से झुलस गई. सिकंदर ने दादरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस केस की जांच कर रही है. प्रभारी निरीक्षक रामसेन सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement