आप विधायक सोमनाथ भारती लाइव टीवी चैनल में एक महिला को गाली देने और उनसे बदसलूकी के मामले में फंस गए हैं. महिला एंकर ने सोमनाथ भारती के खिलाफ नोएडा के महिला थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है.
हालांकि टीवी शो में बहस के कुछ ही देर बाद भारती ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि चैनल ने उनके बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया है. उन्होंने कहा कि वे सभी महिलाओं का सम्मान करते हैं. मैंने महिला एंकर को टारगेट कर कुछ भी नहीं कहा है. फिर अगर उन्हें मेरी बातों से ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं!
एक दिन पहले मंगलवार को ही सोमनाथ भारती ने एक टीवी चैनल पर महिला एंकर को गाली देते हुए उनसे बेहद आपत्तिजनक लहजे में बात की थी. इस पर महिला एंकर ने भी आप नेता को खरी-खरी सुनाई थी. एंकर ने इस पर विधायक को कोर्ट में ले जाने की बात कही थी. दिल्ली से विधायक कपिल मिश्रा ने इस पर ट्वीट किया था.
कपिल मिश्रा ने इस पर ट्वीट किया था. सोमनाथ भारती इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. इसके चलते उन्हें जेल तक जाना पड़ा था. अब उन्होंने एक बार ऐसी हरकत कर दी है, जिससे वे बुरे फंस सकते हैं.
राहुल विश्वकर्मा