सोमनाथ भारती ने महिला एंकर से मांगी माफी, गाली देने पर FIR दर्ज

एंकर ने आप नेता सोमनाथ भारती से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर सवाल किया था. इसी सवाल पर सोमनाथ भारती बौखला गए. उन्होंने महिला एंकर से न सिर्फ बदतमीजी से बात की, बल्कि उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की.

Advertisement
आप विधायक सोमनाथ भारती. Photo: @attorneybharti आप विधायक सोमनाथ भारती. Photo: @attorneybharti

राहुल विश्वकर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

आप विधायक सोमनाथ भारती लाइव टीवी चैनल में एक महिला को गाली देने और उनसे बदसलूकी के मामले में फंस गए हैं. महिला एंकर ने सोमनाथ भारती के खिलाफ नोएडा के महिला थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है.

हालांकि टीवी शो में बहस के कुछ ही देर बाद भारती ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि चैनल ने उनके बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया है. उन्होंने कहा कि वे सभी महिलाओं का सम्मान करते हैं. मैंने महिला एंकर को टारगेट कर कुछ भी नहीं कहा है. फिर अगर उन्हें मेरी बातों से ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं!

Advertisement

एक दिन पहले मंगलवार को ही सोमनाथ भारती ने एक टीवी चैनल पर महिला एंकर को गाली देते हुए उनसे बेहद आपत्तिजनक लहजे में बात की थी. इस पर महिला एंकर ने भी आप नेता को खरी-खरी सुनाई थी. एंकर ने इस पर विधायक को कोर्ट में ले जाने की बात कही थी. दिल्ली से विधायक कपिल मिश्रा ने इस पर ट्वीट किया था.

दरअसल एंकर ने आप नेता सोमनाथ भारती से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर सवाल किया था. इसी सवाल पर सोमनाथ भारती बौखला गए. उन्होंने महिला एंकर से न सिर्फ बदतमीजी से बात की, बल्कि उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. उन्होंने गाली देते हुए कहा कि आपकी बात करने की औकात नहीं है. इस पर एंकर ने कहा था कि जो अपनी पत्नी से ठीक से बात नहीं कर सकता, उसे सम्मान नहीं दे सका, वो ऐसी बातें कर रहा है. एंकर ने कहा कि आपको ऐसी बातें करने में शर्म नहीं आती है क्या?  भारती ने एंकर से ही माफी मांगने को कहा था. एंकर ने भारती को कोर्ट तक ले जाने की चुनौती दी थी.

कपिल मिश्रा ने इस पर ट्वीट किया था. सोमनाथ भारती इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. इसके चलते उन्हें जेल तक जाना पड़ा था. अब उन्होंने एक बार ऐसी हरकत कर दी है, जिससे वे बुरे फंस सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement