दिल्ली: AAP MLA पर मुकदमा, जमीन कब्जा करने का आरोप, दो करीबी गिरफ्तार

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के विधायक पर मुकदमा दर्ज किया गया है. विधायक महेंद्र यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
आप विधायक महेंद्र यादव समेत 3 पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है. आप विधायक महेंद्र यादव समेत 3 पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है.

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के एक और विधायक पर दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है. आम आदमी पार्टी विधायक महेंद्र यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. विधायक महेंद्र यादव पर विकास नगर इलाके में 150 गज के प्लॉट पर अवैध कब्जा करने का आरोप है.

Advertisement

काफी समय से अवैध कब्जे को खाली करवाने की कोशिश हो रही थी. रणहौला थाने में मामला दर्ज होने के बाद विधायक के दो करीबी साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि दिल्ली पुलिस  पिछले छह साल के दौरान आम आदमी पार्टी के कई विधायकों पर सौ से अधिक केस दर्ज कर चुकी है. जिसमें से कोर्ट में सुनवाई के दौरान 60 से अधिक मामले खारिज हो चुके हैं.

कुछ मामलों में विधायकों की गिरफ्तारी भी हुई है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मीटिंग के दौरान कथित तौर पर मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में विधायक अमानतुल्लाह और प्रकाश जारवाल की गिरफ्तारी हुई थी.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement