दिल्लीः संदिग्ध परिस्थितियों में गेस्ट हाउस में मिली युवती की लाश

दिल्ली के एक गेस्ट हाउस में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस आशंका जता रही है कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है.

Advertisement
दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके की घटना दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके की घटना

राम किंकर सिंह / राहुल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

दिल्ली के एक गेस्ट हाउस में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस आशंका जता रही है कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है.

मामला दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर युवती एक युवक के साथ अल दानिश गेस्ट हाउस में आई थी. दोनों ने वहां एक कमरा बुक करवाया. देर शाम युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. गेस्ट हाउस संचालक ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी.

Advertisement

घटना के बाद से कथित युवक फरार है. युवती के गले पर पड़े निशान देखकर जान पड़ता है कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. बता दें कि दोनों ने गेस्ट हाउस में अपनी आईडी भी जमा करवाई थी. आईडी के मुताबिक दोनों हरियाणा के रहने वाले थे. पुलिस आईडी में दर्ज पते के आधार पर जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement