दिल्लीः खेल-खेल में एयरगन से निकला छर्रा लगा मासूम की आंख में, गई रोशनी

दिल्ली में एक छात्र ने खेल-खेल में अपनी एयर गन से हवा में फायर किया. तभी एयर गन से निकला एक छर्रा वहीं बालकनी में खड़े छात्र की आंख में जा लगा और पीड़ित छात्र की एक आंख की रोशनी चली गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

दिल्ली में एक छात्र ने खेल-खेल में अपनी एयर गन से हवा में फायर किया. तभी एयर गन से निकला एक छर्रा वहीं बालकनी में खड़े छात्र की आंख में जा लगा और पीड़ित छात्र की एक आंख की रोशनी चली गई.

मामला दिल्ली के रोहताश नगर इलाके का है. पीड़ित छात्र का नाम ईशान है. परिजनों के मुताबिक, गुरुवार को ईशान अपने दोस्त हर्ष के घर रोहताश नगर में उसकी बालकनी में खड़ा था. तभी ईशान का सीनियर 12वीं में पढ़ने वाला आकाश अपनी एयर गन से हवा में फायर करता है.

Advertisement

एयर गन से निकला एक छर्रा ईशान की बायीं आंख में लग जाता है. ईशान को फौरन प्राइवेट अस्पताल से जीटीबी और फिर एम्स रेफर किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि ईशान की एक आंख की रोशनी चली गई है. डॉक्टरों की मानें तो छर्रा अभी ईशान की आंख के अंदर ही फंसा हुआ है.

फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम ईशान का ऑपरेशन कर उसकी आंख की रोशनी वापस लाने की कोशिश कर रही है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि छोटी सी लापरवाही की वजह से ईशान की एक आंख की रोशनी चली गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement