यूपी के बांदा में जमीनी विवाद में एक भाई ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
घटना बांदा के हमीरपुर जिले के भुलसी गांव की है. मृतक युवक का नाम कामता था. पुलिस के मुताबिक, 35 वर्षीय कामता और उसके छोटे भाई राजाबाबू के बीच काफी लंबे समय से किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
इसी बात पर आए दिन दोनों भाईयों के बीच झगड़ा होता रहता था. बांदा के डीआईजी ज्ञानेश्वर तिवारी ने बताया कि गुरूवार देर रात राजाबाबू नामक शख्स ने अपने बड़े भाई कामता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. हत्या के वक्त कामता घर पर सो रहा था.
डीआईजी ने कहा, राजाबाबू ने सोते वक्त कामता पर कुल्हाड़ी से बेरहमी से वार कर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजाबाबू फरार हो गया था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राहुल सिंह / IANS