फेसबुक पर पत्नी को बेचने का विज्ञापन देने वाला पति गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में फेसबुक पर अपनी पत्नी को बेचने का आपत्तिजनक विज्ञापन डालना एक शिक्षक को बहुत महंगा पड़ा. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षक ने कर्ज चुकाने के लिए अपने एक छात्र के जरिए फेसबुक पर अपनी पत्नी को एक लाख रुपये में बेचने का विज्ञापन दिया था. इसके बाद पत्नी ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराई थी.

Advertisement
आपत्तिजनक विज्ञापन डालना पड़ा महंगा आपत्तिजनक विज्ञापन डालना पड़ा महंगा

मुकेश कुमार / BHASHA

  • इंदौर,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में फेसबुक पर अपनी पत्नी को बेचने का आपत्तिजनक विज्ञापन डालना एक शिक्षक को बहुत महंगा पड़ा. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षक ने कर्ज चुकाने के लिए अपने एक छात्र के जरिए फेसबुक पर अपनी पत्नी को एक लाख रुपये में बेचने का विज्ञापन दिया था. इसके बाद पत्नी ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराई थी.

थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कॉलेज शिक्षक दिलीप माली (30) और उसके पूर्व छात्र कमलेश मेहरा (20) के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के बीच उधारी का विवाद है. दिलीप के फेसबुक अकाउंट पर 6 मार्च को यह संदेश पोस्ट किया गया था. पोस्ट के साथ माली का मोबाइल नंबर, उसकी पत्नी और दो साल की बेटी के फोटो डाले गए थे.

पोस्ट में माली ने लिखा था, 'मैंने जिन लोगों के पैसे खाए हैं, मैं उन्हें लौटाना चाहता हूं. इसलिए मैं अपनी वाइफ को एक लाख रुपये में बेच रहा हूं. यदि किसी को खरीदना है, तो वह मुझसे मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क करे.' उसकी बीवी को जब एक रिश्तेदार के जरिए अपने पति की इस शर्मनाक हरकत का पता चला, तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement