गुड़गांवः मेट्रो स्टेशन में युवती की चाकुओं से गोदकर हत्या

गुड़गांव में मेट्रो स्टेशन के अंदर एक लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस को आशंका है कि प्रेम-प्रसंग के चलते लड़की की हत्या की गई है.

Advertisement
हरियाणा के गुड़गांव की घटना हरियाणा के गुड़गांव की घटना

तनसीम हैदर / राहुल सिंह

  • गुड़गांव,
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

गुड़गांव में मेट्रो स्टेशन के अंदर एक लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस को आशंका है कि प्रेम-प्रसंग के चलते लड़की की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.

घटना गुड़गांव के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन की है. मृतका का नाम पिंकी था. पिंकी शिलॉंग की रहने वाली थी. पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह मेट्रो स्टेशन के कॉरिडोर पर जितेंद्र नाम के एक शख्स ने पिंकी से कहासुनी के बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया.

Advertisement

जितेंद्र ने पिंकी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए. चश्मदीदों की माने तो 8 से 10 वार करने के बाद पिंकी लहुलूहान होकर जमीन पर गिर पड़ी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने जितेंद्र को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. अस्पताल में इलाज के दौरान पिंकी ने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने आरोपी शख्स जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. जितेंद्र मूल रूप से यूपी का रहने वाला है. गुड़गांव पुलिस की माने तो जितेंद्र ने प्रेम-प्रसंग के चलते इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली में भी एक सनकी आशिक ने सरेआम एक लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement