सुसाइड नोट में युवक ने लिखा- 'मैं भूत बनकर वापस आऊंगा'

मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रेम त्रिकोण के चलते एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी युवक ने दूसरे प्रेमी युवक के कहने पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक युवक ने मरने से पहले एक धमकी भरा सुसाइड नोट भी लिखा.

Advertisement
मध्यप्रदेश के इंदौर की घटना मध्यप्रदेश के इंदौर की घटना

रवीश पाल सिंह / राहुल सिंह

  • इंदौर,
  • 11 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:46 AM IST

मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रेम त्रिकोण के चलते एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी युवक ने दूसरे प्रेमी युवक के कहने पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुसाइड नोट के सामने आने से पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

घटना इंदौर के द्वारकापुरी इलाके की है. मृतक युवक का नाम आकाश था. पुलिस के मुताबिक, ऋषि पैलेस कॉलोनी का रहने वाला 20 वर्षीय आकाश इसी इलाके की रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था. वहीं सागर नाम का एक युवक भी उसी लड़की से प्यार करता था. कथित लड़की आकाश और सागर दोनों ही युवकों से बातें किया करती थी.

Advertisement

हाल ही में इसी बात को लेकर आकाश और सागर के बीच विवाद हुआ और सागर ने आकाश को जमकर पीट दिया. साथ ही सागर ने आकाश को उकसाते हुए कहा कि अगर वो कथित लड़की से प्यार करता है तो उसके लिए जान देकर दिखाए. सागर की इसी बात को आकाश ने दिमाग में बैठा लिया और उसी रात आकाश फांसी के फंदे पर झूल गया.

आकाश की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने आकाश की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया. जिसको पढ़कर पुलिस को पूरा माजरा समझने में देर न लगी. आकाश ने सुसाइड नोट में कथित लड़की को आगाह किया. उसने लिखा,''मैं मर कर भी तेरा पीछा नहीं छोड़ूंगा, मैं भूत बनकर तेरे घर आऊंगा. मैं अपना प्यार पाने के लिए वापस आऊंगा. सागर ने मुझसे कहा था कि प्यार में जान देकर दिखा, देखो मैंने ऐसा कर दिखाया.''

Advertisement

आकाश ने सुसाइड नोट में अपने परिवार से भी माफी मांगी. प्रेम-प्रसंग के मामले में आकाश के जान देने की घटना से इलाके के लोग भी सकते में हैं. फिलहाल पुलिस अब इस मामले में लव एंगल से भी जांच कर रही है. साथ ही पुलिस आकाश के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement