दिल्लीः घर में घुसकर किया मर्डर, परिजन रहे बेखबर

दिल्ली में बदमाशों के बुलंद हौसलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बदमाश किसी भी घर में बेखौफ घुसते हैं और हत्या कर फरार हो जाते हैं. दरअसल दिल्ली के नांगलोई इलाके में कुछ इसी अंदाज में अज्ञात बदमाश एक घर में घुसे और युवक की धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गए.

Advertisement
दिल्ली के नांगलोई इलाके की घटना दिल्ली के नांगलोई इलाके की घटना

तनसीम हैदर / राहुल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

दिल्ली में बदमाशों के बुलंद हौसलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बदमाश किसी भी घर में बेखौफ घुसते हैं और हत्या कर फरार हो जाते हैं. दरअसल दिल्ली के नांगलोई इलाके में कुछ इसी अंदाज में अज्ञात बदमाश एक घर में घुसे और युवक की धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गए.

मृतक युवक का नाम वसीम (24 वर्ष) था. परिजनों के मुताबिक, रविवार शाम वसीम घर की पहली मंजिल पर कुछ काम कर रहा था. घर के दूसरे सदस्य घर की दूसरी मंजिल पर मौजूद थे. इसी बीच घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने वसीम की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. कत्ल के बाद कातिल बेहद आराम से वहां से फरार हो गए.

Advertisement

हैरानी की बात यह है कि वारदात के दौरान दूसरी मंजिल पर रह रहे घर के सदस्यों को इसकी जरा भी भनक नहीं लगी. परिजनों के मुताबिक, वसीम का किसी से कोई बैर नहीं था और न ही वसीम का किसी के साथ कोई झगड़ा हुआ था. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement