यूपीः ज्वैलर्स से लूटा 8 किलो सोना, पेड़ से बांधकर हुए फरार

यूपी में बरेली-शाहजहांपुर हाईवे पर लखनऊ से लौट रहे एक सर्राफा कारोबारी से हथियारों की नोक पर करीब 8 किलो सोना लूटने की घटना सामने आई है. कार सवार हथियारबंद लुटेरों ने कारोबारी की कार को ओवरटेक कर लूटपाट की.

Advertisement
करोड़ों की लूटपाट से मचा हड़कंप करोड़ों की लूटपाट से मचा हड़कंप

राहुल सिंह

  • बरेली,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

यूपी में बरेली-शाहजहांपुर हाईवे पर लखनऊ से लौट रहे एक सर्राफा कारोबारी से हथियारों की नोक पर करीब 8 किलो सोना लूटने की घटना सामने आई है. कार सवार हथियारबंद लुटेरों ने कारोबारी की कार को ओवरटेक कर लूटपाट की. पुलिस की कई टीम लुटेरों की तलाश में दबिश दे रही है.

पीड़ित सर्राफ कारोबारी का नाम प्रदीप अग्रवाल उर्फ मिंटू है. मिंटू की बरेली के आलमगिरी गंज इलाके में हर्ष बुलियन और बांके बिहारी बुलियन के नाम से ज्वैलरी शॉप है. उनका सोने-चांदी का थोक कारोबार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को मिंटू अपने ससुर अभिलाष अग्रवाल, कर्मचारी रामचंद्र और ड्राइवर इरफान के साथ सोना लेने लखनऊ गए थे.

Advertisement

8 किलो सोने के बिस्कुट खरीदे थे
वहां उन्होंने चौकी बाजार से सर्राफ पंकज अग्रवाल के बृजवासी बुलियन शोरूम से आठ किलो सोने के बिस्कुट खरीदे. सोना खरीदने के बाद वह अपनी स्विफ्ट कार (UP25 AM 7711) से बरेली लौट रहे थे. बरेली की सीमा में वह पूर्वी थाना क्षेत्र में टिसुआ गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से इंडिका कार में सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया.

लोहे की रॉड से फोड़ा कार का शीशा
हथियारबंद बदमाशों ने लोहे की रॉड से उनकी कार का शीशा फोड़ दिया. फिर बदमाश उनकी कार को हाईवे से एक किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में ले गए. बदमाशों ने पेड़ों की आड़ लेते हुए सभी के हाथ बांध दिए. जिसके बाद बदमाश गाड़ी में रखे सोने के बिस्कुट लूटकर वहां से फरार हो गए.

Advertisement

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
तकरीबन ढाई करोड़ कीमत के सोने की लूटपाट की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी जोगेन्द्र कुमार कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले की सीमाएं सील कर चेकिंग की जा रही है. एसएसपी ने कहा, पुलिस की कई टीम लुटेरों की तलाश में जुटी हैं. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एक दिन में 3 वारदातों से सहमा जिला
बताते चलें कि शनिवार सुबह इसी इलाके में बदमाशों ने पुरबिया एक्सप्रेस में भी लूटपाट की. वहीं शनिवार को ही बरेली के पास पदमावत एक्सप्रेस में भी लूट की वारदात हुई थी. एक ही दिन में तीन वारदातों से जिला थर्रा उठा है. सूबे में सरेआम हो रही लूटपाट की वारदातों से पुलिस महकमे पर लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement