पत्नी की शिकायत पर हवालात पहुंचे बुजुर्ग ने की खुदकुशी

मध्य प्रदेश के देवास जिले में पत्नी की शिकायत पर थाने पहुंचे एक बुजुर्ग ने रविवार रात हवालात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस मामले में पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने उपनिरीक्षक और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.

Advertisement
मध्य प्रदेश के देवास जिले की घटना मध्य प्रदेश के देवास जिले की घटना

मुकेश कुमार / BHASHA

  • भोपाल,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

मध्य प्रदेश के देवास जिले में पत्नी की शिकायत पर थाने पहुंचे एक बुजुर्ग ने रविवार रात हवालात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस मामले में पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने उपनिरीक्षक और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, गुलाब सिंह (70) की पत्नी ने डायल 100 में शिकायत की थी कि उसका पति शराब के नशे में उससे गाली-गलौच कर रहा है. इस शिकायत पर पुलिस गुलाब सिंह को रविवार रात थाना ले आई थी.

गुलाब सिंह ने पुलिस हिरासत में ओढ़ने वाली चादर का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने बताया कि उपनिरीक्षक रामचरित दूबे और कांस्टेबल राकेश शर्मा को निलंबित कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement