तंत्र-मंत्र और समलैंगिकता में उलझी कत्ल की खौफनाक दास्तान

गाजियाबाद के मुरादनगर में 30 जुलाई को हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इसमें तंत्र-मंत्र और समलैंगिता का चौंका देने वाला खेल सामने आया है. 60 साल के बुजुर्ग की हत्या के केस में दो नाबालिक छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
60 साल के बुजुर्ग की हत्या का सच 60 साल के बुजुर्ग की हत्या का सच

मुकेश कुमार / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

गाजियाबाद के मुरादनगर में 30 जुलाई को हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इसमें तंत्र-मंत्र और समलैंगिता का चौंका देने वाला खेल सामने आया है. 60 साल के बुजुर्ग की हत्या के केस में दो नाबालिक छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के मुरादनगर थाने की पुलिस ने दो नाबालिक छात्रों को हिरासत में लिया है. इन पर राम किशोर त्यागी नाम के 60 साल के बुजुर्ग की हत्या का आरोप है, जिसका शव 30 जुलाई को उसके खेत में मिला था. पुलिस तभी से इस मामले की जांच कर रही थी.

पुलिस ने सर्विलांस और मुखबीरों की मदद ली, जिसके बाद हत्यारोपी पकड़े जा सके. इनसे बातचीत में एक खौफनाक सच सामने आया. आरोपियों ने बताया कि मृतक राम किशोर तंत्र-मंत्र करता था. उसने इन दोनों के साथ शारीरिक संबंध भी बनाने की कोशिश की थी.

आरोपियों ने बताया कि राम किशोर ने उसकी मां के बारे में अश्लील बातें करने लगा, जो इन्हें बर्दाश्त नहीं हुआ. इसके बाद दोनों ने मिलकर पत्थर और चाकू से उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement