छत्तीसगढ़: रेंजर की धारदार हथियार से हत्या, हिरासत में तीन लोग

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अज्ञात लोगों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंजर की हत्या कर दी है. रेंजर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया गया. यह घटना उनके सरकारी निवास के पास सोमवार की देर रात हुई. पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुई वारदात छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुई वारदात

मुकेश कुमार / सुनील नामदेव

  • रायपुर,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अज्ञात लोगों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंजर की हत्या कर दी है. रेंजर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया गया. यह घटना उनके सरकारी निवास के पास सोमवार की देर रात हुई. पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर इस मामले की जांच कर रही है.

धरमजयगढ़ क्षेत्र के एसडीओपी बीएस पैकरा ने बताया कि जिले में लैलूंगा के वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंजर दौलत राम लदेर (44) की बीती रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है. लदेर की हत्या सोमवार की रात उस समय कर दी गई जब वे रोज की तरह भोजन कर टहल रहे थे.

Advertisement

रेंजर लदेर जब अपने शासकीय आवास से करीब 50 मीटर दूर थाने की पिली सड़क पर पहुंचे तब कुछ लोगों ने उन पर हमला किया. धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. पुलिस को संदेह है कि यह हत्या रंजिश के कारण अवैध खनन करने वालों ने की है. लदेर ने अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की थी.

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को उनके परिजनों को सौप दिया गया है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. बताते चलें कि छत्तीसगढ़ का सरगुजा डिवीजन हाथियों के हमले को लेकर भी चर्चित रहता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement