दिल्लीः पुलिसवालों ने ही लूटी थीं करोड़ों की चंदन की लकड़ियां, अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने चंदन की लकड़ी के गोदाम में लूट मामले में दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया एक आरोपी कश्मीरी गेट थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर हैं, तो दूसरा आरोपी स्पेशल सेल में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात बताया जा रहा है.

Advertisement
इसी गोदाम में हुई थी लूटपाट इसी गोदाम में हुई थी लूटपाट

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

दिल्ली पुलिस ने चंदन की लकड़ी के गोदाम में लूट मामले में दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया एक आरोपी कश्मीरी गेट थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर हैं, तो दूसरा आरोपी स्पेशल सेल में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात बताया जा रहा है. दो पुलिसकर्मियों समेत कुल 9 लोगों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था.

घटना बीते मंगलवार शाम दिल्ली के भलस्वा डेरी थाने के स्वरूप नगर एक्सटेंशन इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, यहां स्थित चंदन की लकड़ी के एक गोदाम में पांच लोग आए थे, जिनमें दो लोग पुलिस की वर्दी में थे. उन्होंने शीशे के गोदाम का पता पूछने के बहाने गोदाम का गेट खुलवाया और गार्ड को धक्का देकर जबरन अंदर घुस गए.

Advertisement

इसके बाद आरोपियों ने गार्ड को पीटना शुरू कर दिया. गार्ड ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई और फौरन मालिक को इसकी सूचना दी. जब तक मालिक वहां पहुंचता गोदाम में घुसे आरोपी अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर गोदाम में रखी करोड़ों रुपये की चंदन की लकड़ी लेकर वहां से फरार हो गए.

पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की और जल्द ही केस सुलझाते हुए दो आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात को कुल 9 लोगों ने अंजाम दिया था. फिलहाल अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस जल्द सभी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement