छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में छेड़छाड़ से परेशान एक स्कूली छात्रा (19) ने बुधवार की शाम आत्महत्या कर लिया. छात्रा के साथ पिछले कई महीने से छेड़छाड़ हो रही थी. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न किए जाने से नाराज लोगों ने गुरुवार की सुबह जमकर हंगामा किया. पुलिस पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के हरदा जिले की घटना मध्य प्रदेश के हरदा जिले की घटना

मुकेश कुमार / IANS

  • भोपाल,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में छेड़छाड़ से परेशान एक स्कूली छात्रा (19) ने बुधवार की शाम आत्महत्या कर लिया. छात्रा के साथ पिछले कई महीने से छेड़छाड़ हो रही थी. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न किए जाने से नाराज लोगों ने गुरुवार की सुबह जमकर हंगामा किया. पुलिस पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खेड़ीपुरा क्षेत्र में रहने वाले राजाराम की बेटी ने बुधवार को घर में फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि इस मामले की कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले युवकों पर कार्रवाई नहीं की. इसकी वजह से दुखी छात्रा ने मौत को गले लगा लिया.

परिजनों का आरोप है कि पहले पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन उसके बाद उन्हें छोड़ दिया. इसके बाद भी आरोपियों ने उनकी बेटी से छेड़छाड़ बंद नहीं की थी. यदि पुलिस इन आरोपियों पर समय रहते सख्त कार्रवाई करती तो युवती आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाती. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की गई थी.

थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने गुरुवार को बताया कि पीड़ित छात्रा के परिजनों ने पिछले साल जुलाई में दो युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद दोनों आरोपी युवकों पर कार्रवाई की गई थी. घटनाक्रम में युवकों और युवती के परिजन एक दूसरे पर मारपीट और परेशान किए जाने के आरोप लगाते रहे. उनके बीच सुलह कराने की कोशिश की गई.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इसी बीच बुधवार को युवती ने खुदकुशी कर ली. छात्रा के परिजनों ने जिन युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, उनमें से पांच को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जारी है. वहीं, इस घटना से नाराज लोगों ने गुरुवार की सुबह जमकर हंगामा किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement