यमुना एक्सप्रेस-वे पर लिफ्ट देना पड़ा महंगा... बंधक बनाकर कार, रुपए व मोबाइल लूटा

यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर लिफ्ट देना एक युवक को महंगा पड़ गया. दरअसल, युवक ने अपनी कार में एक युवक को परी चौक से बैठा लिया था. इसके बाद रास्ते में अन्य साथियों के साथ मिलकर आरोपी ने कार मालिक को बंधक बना लिया. उसके पास से मोबाइल, नकदी और अन्य सामान लूट लिया. लुटेरे तमंचे के बल पर युवक को बांधकर ले जा रहे थे.

Advertisement
यमुना एक्सप्रेस-वे पर लिफ्ट देना पड़ा महंगा... बंधक बनाकर कार, रुपए व मोबाइल लूटा. (Photo: Aajtak) यमुना एक्सप्रेस-वे पर लिफ्ट देना पड़ा महंगा... बंधक बनाकर कार, रुपए व मोबाइल लूटा. (Photo: Aajtak)

aajtak.in

  • इटावा,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • पेट्रोल पंप पर शोर मचाया तो बची जान
  • परी चौक से लुटेरों ने कार में मांगी थी लिफ्ट
  • पीड़ित युवक दिल्ली से जा रहा था नेपाल

यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर लिफ्ट लेकर कार में सवार हुए युवक ने कार मालिक को रास्ते में अन्य साथियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया. इसके बाद युवक को पिस्टल दिखाकर नकदी, मोबाइल लूट लिया. बदमाशों ने कार मालिक के हाथ पैर बांधकर कार में पीछे डाल दिया. डीजल खत्म होने पर एक पेट्रोल पंप पर कार रोकी तो कार मालिक ने शोर मचा दिया. इससे बदमाश मौके से भाग गए. इटावा पुलिस ने इस घटना के एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से लूट के 1 लाख 35 हजार 500 रुपए, एक पिस्टल, 6 कारतूस और एक आधार कार्ड बरामद किया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, विशाल नाम का युवक पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. वह अपनी कार से ग्रेटर नोएडा में अपनी बहन के घर से सोनौली बॉर्डर नेपाल की ओर जा रहा था. नोएडा के परी चौक से यमुना एक्सप्रेस वे पर उससे एक युवक ने लिफ्ट मांगी, लिफ्ट देने के बाद जब वह युवक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से होते हुए लखनऊ पहुंचा तो व्यक्ति बाराबंकी जाने की बात कहने लगा. जैसे ही वह बाराबंकी पहुंचने वाला था तो टोल टैक्स से पहले उसने विशाल की कनपटी पर पिस्टल लगा दी और वहां पहले से मौजूद दो अन्य साथियों को गाड़ी में बैठा लिया.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोचे बदमाश, महिलाओं को दौड़ा- दौड़ाकर करते थे चेन स्नैचिंग

इसके बाद विशाल के साथ मारपीट कर मुंह हाथ बांधकर पीछे गाड़ी में डाल दिया और मोबाइल, आधार कार्ड, दो लाख रुपए से भरा बैग और जरूरी कागजात छीन लिए. इसके बाद बदमाश कार को वापस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से लेकर आगरा की ओर चल दिए. इसी दौरान कार में डीजल खत्म होने पर वह सैफई के पास पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाने लगे. उसी बीच विशाल अपना हाथ, मुंह खोलकर गाड़ी से उतरकर शोर मचाने लगा. उसकी आवाज सुनकर पेट्रोल पंप के लोग पहुंचे तो उसी बीच मौका पाकर बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग गए.

Advertisement

सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, लूटी गई रकम भी बरामद की

इस मामले की सूचना सैफई पुलिस को दी गई. पुलिस टीम ने गंभीरता दिखाते हुए इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर संभावित स्थानों पर दबिश दी. 31 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली. पुलिस पहुंची तो एक व्यक्ति वृंदावन नहर से हाइवे की तरफ खड़ा था और वह कच्चे रास्ते पर भागने का प्रयास कर रहा था, उसी बीच में अभियुक्त ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक आधार कार्ड और 1 लाख 35 हजार 500 रुपए बरामद कर लिए.

आरोपी पर दिल्ली के भजनपुरा में भी दर्ज हैं मामले

पुलिस ने पूछताछ में पाया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने यमुना एक्सप्रेस वे के नोएडा स्थित जीरो पॉइंट से कार रुकवाकर लिफ्ट मांगी थी. बाराबंकी पहुंचने पर दो साथियों के साथ मिलकर गाड़ी चालक के साथ मारपीट की, उससे दो लाख रुपए नकद, मोबाइल और आधार कार्ड छीन लिया था. गिरफ्तार आरोपी आसिफ सैफी ब्रम्हपुरी थाना दादरी जनपद गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है. उस पर भजनपुरा थाना नई दिल्ली में भी मामले दर्ज हैं. सैफई पुलिस ने गिरफ्तार आसिफ सैफी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली: 20 लाख की लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश, FIR लिखवाने वाला गिरफ्तार

वहीं इस मामले में SSP जयप्रकाश सिंह ने बताया कि 30 तारीख को विशाल आर्यन नोएडा से नेपाल की ओर अपनी कार से जा रहे थे, जो लोग इनको रास्ते में मिले, गाडी में बैठा लिया. इन्हीं लोगों में से एक युवक ने बाराबंकी में अन्य लोगों को बुला लिया और सभी ने मिलकर लूट कर ली. विशाल को बंधक बनाकर ले जा रहे थे. पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने एक अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया है.

 रिपोर्टः अमित तिवारी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement