ग्रेटर नोएडा में युवक की हत्या, दिनदहाड़े गोलियों से भूना

पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी की पहचान हो गई है. आरोपी और मृत युवक संदीप नागर, दोनों ही एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे. पुलिस सूत्रों ने दावा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
युवक को लगीं कई गोलियां (प्रतीकात्मक तस्वीर) युवक को लगीं कई गोलियां (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • दनकौर थाना क्षेत्र की घटना
  • युवक को लगीं कई गोलियां

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गौतम बुद्धनगर जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. नकाबपोश बदमाशों ने पास ही प्लॉट पर काम कर रहे युवक पर फायर झोंक दिया. बदमाशों ने युवक को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर छलनी कर दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.

Advertisement

घटना गौतम बुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा इलाके की है. ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के घड़ी आजमपुर गांव के पास स्थित प्लॉट पर काम कर रहे युवक पर फायर झोंक दिया. फायरिंग की इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फिजवा दिया और घटना की तहकीकात शुरू कर दी.

बताया जाता है कि युवक के शरीर में कई गोलियां लगी हैं. प्रथम दृष्टया उसकी हत्या के पीछे जमीन को लेकर विवाद मुख्य वजह माना जा रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी की पहचान हो गई है. आरोपी और मृत युवक संदीप नागर, दोनों ही एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे. पुलिस सूत्रों ने दावा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement