Piyush Jain Raid: हवाई चप्पल-सादे कपड़े और स्कूटर.. अरबपति कारोबारी पीयूष जैन की आम जिंदगी

Kanpur raid Piyush Jain life: अरबों की संपत्ति का मालिक कितनी आम जिंदगी जी रहा था. पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार पीयूष जैन के दादा का नाम फूल चंद जैन था. उनका कपड़े की छपाई वगैरा का कारोबार था.

Advertisement
पीयूष जैन के ठिकानों से बरामद कैश की गिनती में 24 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा पीयूष जैन के ठिकानों से बरामद कैश की गिनती में 24 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा

नीरज श्रीवास्तव

  • कन्नौज,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • कन्नौज में पीयूष जैन के पड़ोसियों ने किया खुलासा
  • बेहद साधारण जीवन जीता था कारोबारी पीयूष जैन
  • आज भी हवाई चप्पल पहनता है पीयूष जैन

अपने कारोबार के बल पर धनकुबेर बन जाने वाला इत्र कारोबारी पीयूष जैन बेहद साधारण जीवन जीता था. उसके पड़ोसियों का कहना है कि वह बहुत ही साधारण तरीके से रहते थे. अभी भी वो स्कूटर चलाते हैं. साधारण कपड़ों के साथ हवाई चप्पल पहनकर फंक्शन में जाना उनके लिए आम बात है. उनका सीधा मकसद था 'ना किसी से दोस्ती थी ना किसी से दुश्मनी.'

Advertisement

पड़ोसियों ने किया खुलासा
कन्नौज में हमारी टीम ने पीयूष जैन के घर के आसपास रहने वाले उनके पड़ोसियों से बातचीत की तो ये हैरान करने वाला खुलासा हुआ. अरबों की संपत्ति का मालिक कितनी आम जिंदगी जी रहा था. पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार पीयूष जैन के दादा का नाम फूल चंद जैन था. उनका कपड़े की छपाई वगैरा का कारोबार था. 

पिता करते थे कपड़े पर छपाई का काम
पीयूष जैन के दादा और पिता महेश चंद्र जैन पहले कपड़े पर छपाई का काम करते थे. पीयूष ने काम की शुरुआत मुंबई की किसी कंपनी में सेल्समैन के तौर पर की थी. लेकिन केमिस्ट्री के अच्छे जानकार होने के नाते उन्होंने साबुन और डिटर्जेंट आदि के कंपाउंड बनाने का काम शुरू कर दिया था. बाद में वो गुटखा और पान मसाला से कारोबार में आ गए.

Advertisement

ज़रुर पढ़ें--- जानिए कानपुर के धनकुबैर कारोबारी पीयूष जैन की पूरी कहानी 

पीयूष का भाई है अंबरीष जैन
पड़ोसियों के मुताबिक पीयूष जैन और अंबरीश जैन दो भाई हैं. दोनों ने कानपुर यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में एमएससी किया है. अंबरीष के तीन बच्चे हैं. पीयूष जैन के भी तीन बच्चे हैं. जिनमें एक लड़की है, जिसकी शादी हो चुकी है और वो पायलट रही है. दो बेटे हैं. 

पीयूष ने कारोबार को बढ़ाया
बड़े होने पर पीयूष ने अपने पिताजी के कारोबार को आगे बढ़ाया और साबुन और डिटर्जेंट के कंपाउंड के कारोबार से आगे बढ़कर गुटखा और तंबाकू का कंपाउंड बनाना शुरू किया. फिर बड़ी कंपनियों को सेल करना शुरू किया और इसी तरह से वो धीरे-धीरे धन कुबेर बन गए. पीयूष जैन कन्नौज से कानपुर आकर व्यापार की वजह से ही बसे थे. 

अरबों की दौलत का खुलासा
बताते चलें कि कारोबारी पीयूष जैन की दौलत के बारे में जानकर हर कोई हैरान है. किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक मामूली से दिखने वाले कारोबारी ने अरबों की दौलत जमा कर रखी थी. छापे के दौरान पीयूष जैन के कब्जे से 200 करोड़ कैश, 23 किलो सोना और 6 करोड़ की कीमत का चंदन तेल बरामद किया गया है. 

Advertisement

इसके अलावा एक तहखाने का भी खुलासा हुआ है. छापेमारी के दौरान डीजीजीआई (DGGI) की टीम को 500 चाबियां, 109 ताले और 18 लॉकर मिले हैं. कुल मिलाकर अंदाजा लगाया जाए तो पीयूष की ये सारी दौलत करीब 1000 करोड़ की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement