UP: होमगार्ड विभाग के DIG संजीव शुक्ला सस्पेंड, तबादलों पर उठाया था सवाल

उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग के अफसर संजीव शुक्ला ने व्हाट्सएप ग्रुप पर सीनियर स्टाफ अफसरों के तबादले को लेकर सवाल खड़े किए थे. 

Advertisement
संजीव शुक्ला ने तबादलों को लेकर सवाल उठाए थे. संजीव शुक्ला ने तबादलों को लेकर सवाल उठाए थे.

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST
  • होमगार्ड विभाग के DIG संजीव शुक्ला सस्पेंड
  • तबादलों को लेकर उठाया था सवाल
  • आचरण नियमावली के तहत किया गया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश होमगार्ड के ऑफिसर संजीव शुक्ला को अपने सीनियर स्टाफ के तबादलों को लेकर सवाल उठाना महंगा पड़ गया. डीआईजी होमगार्ड, झांसी संजीव शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया है. 

उत्तर प्रदेश होमगार्ड के अफसर संजीव शुक्ला ने व्हाट्सएप ग्रुप पर सीनियर स्टाफ अफसरों के तबादले को लेकर सवाल खड़े किए थे. 11 जुलाई को होमगार्ड विभाग में कई कमांडेंट का तबादला हुआ था. इस लेकर संजीव शुक्ला ने सवाल खड़े किए थे. उन्होंने ट्रांसफर नीति को गलत बताया था. संजीव शुक्ला के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजे गए मैसेज का 86 अफसरों ने समर्थन किया था. बताया जा रहा है कि आचरण नियमावली के तहत डीआईजी संजीव कुमार शुक्ला को सस्पेंड  किया गया है.

Advertisement

उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप में लिखा था कि ये ट्रांसफर नीति गलत है और गलत तरीके से अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. इस ग्रुप में 97 अफसर जुड़े हुए हैं और इनमें से 86 सीनियर अफसरों ने डीआईजी का समर्थन किया था जबकि 11 अफसरों ने तबादलों को सही ठहराया था. इसी बात को लेकर ग्रुप में बहस हुई थी.

इसपर भी क्लिक करें- बिकरु कांड में शहीद सीओ की बेटी यूपी पुलिस में बनीं OSD
 
बता दें कि संजीव शुक्ला करीब डेढ़ वर्ष पहले तक अयोध्या में मंडलीय कमांडेट होमगार्ड के पद पर तैनात थे. इसके बाद उनको डीआईजी (होमगार्ड) के पद पर प्रमोट किया गया. प्रमोशन के बाद संजीव शुक्ला को झांसी में तैनाती मिली थी. तब से वह झांसी में ही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement