उत्तर प्रदेश होमगार्ड के ऑफिसर संजीव शुक्ला को अपने सीनियर स्टाफ के तबादलों को लेकर सवाल उठाना महंगा पड़ गया. डीआईजी होमगार्ड, झांसी संजीव शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश होमगार्ड के अफसर संजीव शुक्ला ने व्हाट्सएप ग्रुप पर सीनियर स्टाफ अफसरों के तबादले को लेकर सवाल खड़े किए थे. 11 जुलाई को होमगार्ड विभाग में कई कमांडेंट का तबादला हुआ था. इस लेकर संजीव शुक्ला ने सवाल खड़े किए थे. उन्होंने ट्रांसफर नीति को गलत बताया था. संजीव शुक्ला के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजे गए मैसेज का 86 अफसरों ने समर्थन किया था. बताया जा रहा है कि आचरण नियमावली के तहत डीआईजी संजीव कुमार शुक्ला को सस्पेंड किया गया है.
उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप में लिखा था कि ये ट्रांसफर नीति गलत है और गलत तरीके से अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. इस ग्रुप में 97 अफसर जुड़े हुए हैं और इनमें से 86 सीनियर अफसरों ने डीआईजी का समर्थन किया था जबकि 11 अफसरों ने तबादलों को सही ठहराया था. इसी बात को लेकर ग्रुप में बहस हुई थी.
इसपर भी क्लिक करें- बिकरु कांड में शहीद सीओ की बेटी यूपी पुलिस में बनीं OSD
बता दें कि संजीव शुक्ला करीब डेढ़ वर्ष पहले तक अयोध्या में मंडलीय कमांडेट होमगार्ड के पद पर तैनात थे. इसके बाद उनको डीआईजी (होमगार्ड) के पद पर प्रमोट किया गया. प्रमोशन के बाद संजीव शुक्ला को झांसी में तैनाती मिली थी. तब से वह झांसी में ही हैं.
संतोष शर्मा