भदोही में रिश्वत लेते हुए पकड़े गए यूपी पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर, SP ने किया सस्पेंड

यह मामला जिले के कोतवाली पुलिस थाने का है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक (SP) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) शुभम अग्रवाल को सौंपी गई है.

Advertisement
एसपी ने दोनों सब इंस्पेक्टर निलंबित कर दिए एसपी ने दोनों सब इंस्पेक्टर निलंबित कर दिए

aajtak.in

  • भदोही,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

Two UP Police Sub-Inspectors Suspended for Bribery: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दो पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दो उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई है.

यह मामला जिले के कोतवाली पुलिस थाने का है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक (SP) अभिमन्यु मांगलिक ने पीटीआई को बताया कि इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) शुभम अग्रवाल को सौंपी गई है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि उपनिरीक्षक सुभाष बौद्ध और दिलशाद खान को जमीन से जुड़े एक मामले में एक व्यक्ति से पैसे लेते हुए पकड़ा गया था. उन्होंने कहा कि यह घटना करीब एक पखवाड़े पहले हुई थी और वीडियो सोमवार को ऑनलाइन सामने आया.

एसपी ने बताया कि दोनों उपनिरीक्षकों को 15 दिन पहले ही कोतवाली पुलिस थाने में तैनात किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement