उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद लूट के मामले में वॉन्टेड दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है. पुलिस और आरोपियों के बीच यह एनकाउंर सोमवार तड़के हुआ.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) मानुष पारीक ने इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को जिले के आंवला-बदायूं रोड पर मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार तड़के हुई मुठभेड़ में आरोपी मजरूल और लईक के पैर में गोली लगी है.
ASP (सिटी) मानुष पारीक ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम एक सूचना के आधार पर आंवला-बदायूं रोड पर चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने उन दोनों को रोका लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं.
एएसपी के मुताबिक, इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई. उन्होंने बताया कि आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि 19 सितंबर की रात को दोनों ने दुकान लूटने की कोशिश करते हुए ज्वैलर श्रीकांत मराठा को गोली मार दी थी. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन 24 सितंबर को इलाज के दौरान मराठा की मौत हो गई थी.
इस मामले में तीन लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है.
aajtak.in