बीड़ी को लेकर विवाद में दो मजदूरों के बीच हो गई खूनी जंग, धारदार हथियार से कर दी हत्या

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में मामूली बहस के चलते एक मजदूर ने दूसरे मजदूर की हत्या कर दी. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूर को सितारगंज के सामुदायिक अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
बीड़ी को लेकर मजदूर की हत्या. (Representational image) बीड़ी को लेकर मजदूर की हत्या. (Representational image)

रमेश चन्द्रा

  • उधम सिंह नगर,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में बीड़ी मांगने को लेकर हुए विवाद में एक मजदूर की हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, उधम सिंह नगर के सितारगंज में बीड़ी न देने को लेकर दो मजदूरों में विवाद हो गया. एक मजदूर ने इस दौरान दूसरे मजदूर की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. जिस जगह हत्या हुई, वह स्थान कोतवाली सितारगंज से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर है. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सीएचसी सितारगंज भिजवाया.

बीड़ी को लेकर विवाद में धारदार हथियार से कर दिया हमला

बता दें कि उधम सिंह नगर सितारगंज में जेल कैंप रोड पर दिहाड़ी मजदूर एकत्र होते हैं. वहां से कार्य कराने वाले ठेकेदार मजदूरों को काम के लिए ले जाते हैं. यहां आज बीड़ी मांगने को लेकर दो मजदूरों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद आक्रोशित एक मजदूर ने धारदार हथियार से दूसरे मजदूर पर वार कर दिया, जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

पुलिस मिलने पर पुलिस पहुंची. आनन-फानन में मजदूर को सरकारी अस्पताल सितारगंज में भेजा, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूर रज्जन की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. एसएसपी उधम सिंह नगर मंजुनाथ टीसी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement