फुटपाथ पर 1 करोड़ कैश के साथ था शख्स, 'नहीं बता सका' कहां से आए पैसे

शख्स को एक करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी फुटपाथ पर एक करोड़ कैश के साथ रंगे हाथ एसटीएफ के हत्थे चढ़ा है. 

Advertisement
एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया शख्स (फोटो: ANI) एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया शख्स (फोटो: ANI)

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता ,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया
  • एसटीएफ ने किया अरेस्ट

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक शख्स को एक करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ ने आरोपी शख्स को शहर के पार्क स्ट्रीट इलाके से पकड़ा है. वह फुटपाथ पर एक करोड़ कैश के साथ रंगे हाथ एसटीएफ के हत्थे चढ़ा है. 

एसटीएफ का कहना है, "पूछताछ के दौरान, उसके पास नकदी को लेकर कोई उचित स्पष्टीकरण नहीं था. आईटी विभाग को सूचित किया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है."

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता में एसटीएफ ने शहर के पार्क स्ट्रीट इलाके के फुटपाथ से 27 वर्षीय व्यक्ति को एक करोड़ रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. उसका नाम प्रीतम पाल बताया जा रहा है. घटना कल (सोमवार) की है. 

एसटीएफ ने इनपुट के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पार्क स्ट्रीट के फुटपाथ के सामने प्रीतम पाल को रोका गया था. तलाशी के दौरान उसके पास से एक करोड़ नकद बरामद हुए, जिसमें कुछ नोट 500 रुपये के थे जबकि बाकी के नोट 2000 रुपये के थे. इतनी बड़ी तादाद में कैश मिलने के मिलने के बाद एसटीएफ के लोग भी हैरान रह गए. 

जांच में जुटी पुलिस

पूछताछ के दौरान आरोपी शख्स इतने पैसे कहां से आए, किसके हैं आदि सवालों का जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की कार्रवाई के लिए उसे पार्क स्ट्रीट थाने ले जाया गया, जहां मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही आईटी विभाग को भी जानकारी दी गई है. 

Advertisement

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स करोड़ों रुपये कैश के साथ मौजूद है. फिलहाल जांच के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि शख्स के पास इतनी बड़ी तादाद में ये कैश कहां से आया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement