जब श्रद्धा मर्डर के सबूत मिटाने में जुटा था आफताब, अचानक बढ़ गया था फ्लैट का वॉटर बिल

आफताब जिस फ्लैट में रह रहा था, उसका 300 रुपए पानी का बिल बकाया है. आफताब के फ्लैट के ऊपर वाले फ्लैट में रहने वाले पड़ोसियों ने पुलिस को ये जानकारी दी है कि सभी फ्लोर का पानी का बिल जीरो आया है. पुलिस को अंदेशा है कि श्रद्धा की हत्या के बाद खून को साफ करने के लिए आफताब ने पानी का ज्यादा इस्तेमाल किया.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब पुलिस की गिरफ्त में श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

श्रद्धा मर्डर केस में जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को नया सुराग हाथ लगा है. पुलिस को आरोपी आफताब के फ्लैट का पानी का बिल मिला है. दिल्ली में सरकार द्वारा 20,000 लीटर पानी फ्री में मिलता है. इसके बावजूद आफताब का पानी का बिल बढ़कर आ रहा था. जबकि मई से पहले कभी फ्लैट का पानी का बिल नहीं आया. 

Advertisement

आफताब के फ्लैट का पानी बिल बकाया

सूत्रों के मुताबिक, आफताब जिस फ्लैट में रह रहा था, उसका 300 रुपए पानी का बिल बकाया है. आफताब के फ्लैट के ऊपर वाले फ्लैट में रहने वाले पड़ोसियों ने पुलिस को ये जानकारी दी है कि सभी फ्लोर का पानी का बिल जीरो आया है. जबकि आफताब के फ्लैट का 300 रुपए का पानी का बिल आया है. पुलिस को अंदेशा है कि श्रद्धा की हत्या के बाद खून को साफ करने के लिए आफताब ने पानी का ज्यादा इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं पड़ोसियों के मुताबिक, आफताब कई बार टंकी देखने भी गया था. पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है. 
 
आफताब जिस फ्लैट में रहता था, उसका किराया करीब 9 हजार था. आफताब हर महीने दस तारीख से पहले किराया चुका देता था. फ्लैट के रेंट एग्रीमेंट में श्रद्धा का नाम पहले लिखा था.

Advertisement

आफताब आज कोर्ट में पेश किया जाएगा

आफताब अभी पुलिस हिरासत में है. आज उसकी कस्टडी खत्म हो रही है. ऐसे में पुलिस आफताब को आज साकेत कोर्ट में पेश कर उसकी कस्टडी की मांग करेगी. सूत्रों के मुताबिक, आफताब लगातार अपने बयान बदल रहा है. आफताब ने कभी पुलिस से कहा कि श्रद्धा शादी का दबाव बना रही थी, इसलिए उसे मारा. कभी आफताब ने कहा कि वह फोन पर किसी से बात करता था तो श्रद्धा उस पर शक करती थी, इसे लेकर भी दोनों के बीच झगड़ा होता था. सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने पुलिस से कहा कि उसके पास बिलकुल भी कैश नहीं था, मुंबई से उन्हें सामान भी लेकर आना था. सामान लेने कौन जाएगा? इस बात पर भी दोनों का झगड़ा हुआ था

पुलिस ने नार्को टेस्ट कराने की मांगी इजाजत

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कोर्ट से आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत मांगी. दूसरी ओर पुलिस ने लगातार दूसरे दिन महरौली के जंगलों में श्रद्धा के शव के टुकड़ों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस के मुताबिक, आफताब जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, वह लगातार अपने बयान बदल रहा है, ऐसे में नार्को टेस्ट काफी जरूरी है. उधर, श्रद्धा वॉल्कर के पिता का सैंपल लिया गया है, ताकि डीएनए जांच से पता चल सकें कि जंगल से अब तक मिले 13 टुकड़े श्रद्धा के शव के हैं या नहीं.

Advertisement

18 मई को की थी हत्या

28 साल के आफताब पर अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या का आरोप है. दोनों महरौली में एक फ्लैट में लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. आरोप है कि आफताब ने 18 मई को गला दबाकर श्रद्धा की हत्या की, इसके बाद उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए. इसके बाद उसने 300 लीटर का फ्रिज खरीदा. इसमें उसने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को रख दिया. आफताब रोज रात में शव के एक टुकड़े को फ्रिज से निकालकर जंगल में फेंकने जाता था. ऐसा उसने करीब 20 दिन तक किया.
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement