कुख्यात शूटर फिरदौस ने वीडियो जारी कर कोर्ट में किया सरेंडर, देखती रह गई बिहार-लखनऊ पुलिस 

बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की हत्या में वांछित फिरदौस ने लखनऊ और बिहार पुलिस की आंख में धूल झोंक दी. वह गुरुवार को गुडंबा थाने के एक पुराने केस में कोर्ट के सामने पेश हो गया. पुलिस उसकी तलाश में नेपाल तक दबिश दे आई थी. मगर, वह लखनऊ में कोर्ट के सामने पुराने मामले में पेश हो गया.

Advertisement
शूटर फिरदौस. (Photo: Video Grab) शूटर फिरदौस. (Photo: Video Grab)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस को चकमा देकर हत्याओं में वांछित रईस खान के शूटर फिरदौस ने लखनऊ में सरेंडर कर दिया. इससे पहले उसने एक वीडियो बनाया और उसे खुद ही जारी कर दिया. कुख्यात शूटर फिरदौस ने वीडियो में कहा था, “मैं निर्देश हूं. मेरा इनकाउंटर हो जाएगा, इसलिए मैं लखनऊ कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा हूं.”

बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की हत्या में वांछित फिरदौस ने लखनऊ और बिहार पुलिस की आंख में धूल झोंक दी. वह गुरुवार को गुडंबा थाने के एक पुराने केस में कोर्ट के सामने पेश हो गया. इसकी सूचना न ही बिहार पुलिस को और न ही लखनऊ की हाईटेक पुलिस को लग सकी.

Advertisement

यहां देखें वीडियो...

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में खुद को बताया बेकसूर 

फिरदौस ने बेतिया के एसपी को संबोधित करते हुए वीडियो जारी किया था. इसमें उसने बिहार में नरकटियागंज में 2 दिसंबर को हुई प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव की हत्या के मामले में खुद को बेकसूर बताया. 

वीडियो में फिरदौस ने कहा, “राजेश श्रीवास्तव और डीएसपी का पुराना संबंध है. ऐसे में बेतिया एसपी से गुहार है कि वह खुद इस मामले की पूरी जांच करें. इस हत्या से मेरा कोई लेना देना नहीं है. मैं कुख्यात नहीं हूं. आज तक मैंने कोई लूट, हत्या, रंगदारी, फिरौती किसी से नहीं मांगी है.” 

फिरदौस ने आगे कहा, “मैं जब तक जिंदा रहूंगा कभी किसी से फिरौती नहीं मांगूंगा, न ही हत्या, लूट जैसी किसी वारदात को अंजाम दूंगा. बेतिया एसपी से आग्रह है कि इस मामले की खुद जांच करें. डीएसपी मेरा एनकाउंटर करने वाले हैं, जिससे मैं डरा हुआ हूं. मैं खुद लखनऊ कोर्ट में जा रहा हूं सरेंडर करूंगा."

Advertisement

दो हत्याओं के बाद भाग गया था नेपाल 

जानकारी के मुतबिक, बीते 7 महीनों में बिहार और लखनऊ में दो हत्याओं का आरोप फिरदौस पर लगा था. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाला फिरदौस इसके बाद नेपाल भाग गया था. बिहार पुलिस को फिरदौस की लोकेशन नेपाल के बीरगंज मिली थी. 

उसे गिरफ्तार करने के लिए बेतिया पुलिस के 6 पुलिसकर्मी नेपाल गए थे. इसकी सूचना मिलते ही फिरदौस नेपाल से फरार हो गया और योजनाबद्ध तरीके से अपने एक साथी की कार से लखनऊ भाग आया. फिरदौस को यह पता था कि लखनऊ के गुडंबा थाने में साल 2018 में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में उसके खिलाफ NBW जारी हुआ था. इसी का फायदा उठा कर वह कोर्ट में हाजिर हो गया.

रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है पुलिस 

बिहार के नरकटियागंज और लखनऊ में हत्या का मुख्य आरोपी फिरदौस को पुलिस रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है. इसके लिए बिहार और लखनऊ पुलिस कोर्ट में अगले दो दिनों में अर्जी दे सकती है. कैंट पुलिस ने बताया कि शाहबुद्दीन के खास शूटर रहे फिरदौस के लखनऊ में मददगारों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जाएगी. इसके अलावा वीरेंद्र ठाकुर की हत्या करने में किसने किसने उसकी मदद की इसके बारे में भी पता लगाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement