सिद्धू मूसेवाला के पिता ने क्यों दिया 1 महीने का अल्टीमेटम, बोले- उसके बाद देश छोड़ दूंगा

बलकार सिंह ने ने अपना दर्द बयां करते हुए रविवार को कहा कि "मैंने देश की सेवा की है. रिटायर फौजी हूं. इंसाफ के लिए लगातार मांग कर रहा हूं. मगर अभी तक इंसाफ नहीं मिला बल्कि परेशान किया जा रहा है." उनका कहना था कि 25 नवंबर तक इंतजार करेंगे.

Advertisement
बलकार सिंह इस मामले की जांच से नाखुश नजर आ रहे हैं बलकार सिंह इस मामले की जांच से नाखुश नजर आ रहे हैं

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की वारदात को 5 महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है. लेकिन उनका परिवार अब तक पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. मूसेवाला के पिता बलकार सिंह ने कहा है कि अगर इंसाफ ना मिला तो वे देश छोड़कर चले जाएंगे. उन्होंने ये बातें उनके घर जमा हुए मूसेवाला के फैंस को संबोधित करते हुए कही.

Advertisement

बलकार सिंह ने अपना दर्द बयां करते हुए रविवार को कहा कि "मैंने देश की सेवा की है. रिटायर फौजी हूं. इंसाफ के लिए लगातार मांग कर रहा हूं. मगर अभी तक इंसाफ नहीं मिला बल्कि परेशान किया जा रहा है". उनका कहना था कि डीजीपी से मिलने का समय मांगा है. 25 नवंबर तक इंतजार करेंगे. फिर भी न्याय ना मिला तो देश छोड़कर चले जाएंगे. 

बलकार सिंह का आरोप है कि जांच एजेंसी लड़कियों को भी तंग कर रही है. जो लोग हमदर्दी के साथ उनके बेटे से जुड़े थे, उन्हें भी परेशान किया जा रहा है. जैनी जोहल (पंजाबी सिंगर) को नोटिस भेजा गया है. उन्होंने पंजाब पुलिस को 25 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर उनको इन्साफ़ नहीं मिला और जांच 25 नवंबर तक पूरी नहीं हुई तो वो एक महीने के अंदर देश छोड़कर विदेश में चले जाएंगे और वहीं रहेंगे. 

Advertisement

बलकार सिंह का कहना था कि सिद्धू मूसेवाला के पास पैसों की कमी नहीं थी. विदेश से भी बहुत ऑफर थे लेकिन उसने कभी देश नहीं छोड़ा बल्कि पंजाब के गांव में आकर अपना काम किया और पंजाब का नाम रोशन किया. बलकार सिंह का कहना है कि पुलिस कहीं न कहीं जांच को भटकाकर गैंगस्टर्स की आपसी लड़ाई की तरफ ले जा रही है, जो बिल्कुल गलत है.

पुलिस पर आरोप
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार सिंह ने पंजाब सरकार के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के अधिकारी गैंगस्टरर्स के साथ सेल्फी ले रहे हैं. बलकार सिंह ने बठिंडा में एक जनसभा के दौरान ये बात कही. बलकार सिंह बठिंडा के महाराज गांव में लोगों को संबोधित कर रहे थे. जहां सिमरनजीत सिंह मान, गैंगस्टर लाखा सिधाना और अमृत पाल सिंह भी मौजूद रहे.

इंसाफ की गुहार लगा रहे पिता
मूसेवाला की हत्या के बाद से उनके पिता लगातार दिल्ली और पंजाब में भी उच्च अधिकारियों से मिल रहे हैं. वो लगातार अपने बेटे के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. ऐसे में ये संगीन आरोप कई सवाल खड़े करते हैं. 

कई गायकों पर लगा था आरोप
मूसेवाला के पिता बलकार सिंह ने लोगों से कहा था कि उनके बेटे का कत्ल इसलिए कर दिया गया क्योंकि उसने थोड़े समय में ही इतनी तरक्की कर ली थी. उन्होंने आगे कहा था कि सिद्धू के कत्ल के जिम्मेदार कुछ गायक भी हैं, जो नहीं चाहते थे सिद्दू अच्छा गाए. लेकिन सिद्धू की हत्या करवाने वाले ये गायक अब कभी तरक्की नहीं करेंगे. हालांकि मूसेवाला की हत्या के बाद से ही पंजाब पुलिस लगातार गैंग्सटर्स का खात्मा कर रही है या उन्हें गिरफ्तार कर रही है. तब से अब तक पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच मुठभेड़ की कई खबरें आ चुकी हैं.

Advertisement

अगस्त में दाखिल हुई थी चार्जशीट
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने मनसा की अदालत में अगस्त माह के दौरान ही चार्जशीट दायर की थी. उस चार्जशीट में कुल 34 लोगों को नामजद किया गया था. जिसमें लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया समेत करीब एक दर्जन शूटरों के नाम शामिल हैं. चार्जशीट में दीपक मुंडी को भी नामजद किया गया था, जिसे अब जाकर गिरफ्तार किया गया है.

कैसे हुई थी मूसेवाला की हत्या?
बता दें कि  इसी साल 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस वक्त मूसेवाला की उम्र 28 साल थी. गायक पर हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली थी. काबिल-ए-गौर है कि सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की प्लानिंग काफी समय पहले की गई थी. जिसे 29 मई को अंजाम दिया गया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने सभी को चौंका दिया था. अस्पताल जाते-जाते सिद्धू मूसेवाला की सांसें रुक गई थीं. 

असल में मूसेवाला की हत्या से कुछ दिन पहले ही सरकार ने कई वीआईपी लोगों की सुरक्षा वापस ली थी. उसमें सिद्धू मूसेवाला का नाम भी शामिल था. जबकि पहले से ऐसे इनपुट थे कि मूसेवाला की जान को खतरा हो सकता है, लेकिन फिर भी सुरक्षा में कटौती की गई थी और फिर बाद में उनकी हत्या कर दी गई. अब सिद्धू मूसेवाला का परिवार लगातार अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगा रहा है. परिवार ने मूसेवाला के समर्थन में एक कैंडल मार्च भी निकाला था. उस कैंडल मार्च में कई लोगों ने शिरकत की थी और इस मार्च को जस्टिस फॉर सिद्धू नाम दिया गया था.

Advertisement

पोस्ट के जरिए मिली थी धमकी
इससे पहले जुलाई में सिद्धू मूसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी मिली थी. सिद्धू मूसेवाला के पिता को एक पोस्ट के जरिए धमकी दी गई थी. उस धमकी में लिखा था कि अगला नंबर बापू का. सिद्धू मूसेवाला के पिता के मुताबिक गायक के कुछ दोस्तों ने उन्हें बताया था कि इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान से एक पोस्ट किया गया है. उसी पोस्ट में धमकी दी गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement