पंजाब पुलिस ने गुरजंट सिंह हत्या मामले में दो शूटर पकड़े, बरामद किए 4 विदेशी हथियार

इस संबंध में पंजाब पुलिस के डीजीपी ने ट्वीट किया है. उन्होंने बताया कि तरनतारन पुलिस, अमृतसर सीपी और AGTF के एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की टीमों ने गुरजंट सिंह (Gurjant Singh) की हत्या के मामले में लांडा-सट्टा गैंग (Landa-Satta Gang) के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
पंजाब के डीजीपी ने दो शूटर्स के गिरफ्तार होने की जानकारी दी पंजाब के डीजीपी ने दो शूटर्स के गिरफ्तार होने की जानकारी दी

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

पंजाब पुलिस ने गुरजंट सिंह हत्या मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. ये शूटर लांडा-सट्टा गैंग से जुड़े हैं और इन्होंने पिछले दिनों हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी शूटर्स के कब्जे से 4 विदेशी निर्मित हथियार बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि इस घटना में चार शूटर थे. इनमें अभी दो की तलाश की जा रही है.

Advertisement

इस संबंध में पंजाब पुलिस के डीजीपी ने ट्वीट किया है. उन्होंने बताया कि तरनतारन पुलिस, अमृतसर सीपी और AGTF के एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की टीमों ने गुरजंट सिंह (Gurjant Singh) की हत्या के मामले में लांडा-सट्टा गैंग (Landa-Satta Gang) के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 4 विदेशी निर्मित हथियार बरामद किए हैं. पुलिस को अभी इनके दो साथियों की तलाश है.

पंजाब के डीजीपी ने आगे लिखा- लांडा कनाडा में रहता है. जबकि रिंडा पाकिस्तान में रहता है. पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री के निर्देशन में पंजाब को अपराध-मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement