पंजाब: लाल किला हिंसा के आरोपियों को ₹2 लाख देने के ऐलान पर CM चन्‍नी BJP के निशाने पर, NIA जांच की मांग

पंजाब (Punjab) के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी (Charanjeet singh Channi) लाल किला हिंसा (26 January red Fort Violence) के आरोपियों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा के बाद घिर गए हैं. पंजाब बीजेपी (Punjab BJP) के महासचिव सुभाष शर्मा ने उन पर हमला बोला है, सुभाष शर्मा ने कहा कि ऐसा लग रहा है 26 जनवरी को देश की राजधानी में जो हिंसा हुई थी. उसमें कांग्रेस का ही हाथ है.

Advertisement
Charanjeet Singh Channi Charanjeet Singh Channi

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • पंजाब के सीएम आये भाजपा के निशाने पर
  • चन्‍नी ने की 2 लाख रुपए देने की घोषणा

पंजाब (Punjab) के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet singh Channi) ने 26 जनवरी 2021 लाल किला हिंसा (26 January Delhi violence) के 83 आरोपियों, जो पंजाब से जुड़े थे, उन्‍हें दो लाख रुपए देने का ऐलान किया है. उनकी इस घोषणा के बाद पंजाब की राजनीति गरमा गई है. 

पंजाब बीजेपी के महासचिव सुभाष शर्मा ने चन्‍नी पर हमला बोला है, साथ पंजाब के सीएम चन्‍नी की इस घोषणा पर कई सवाल भी उठाए हैं. उन्‍होंने कहा, 'जिस लाल किला हिंसा की वजह से पूरा देश शर्मसार हो गया था,  उस हिंसा के आरोपियों को ₹2 लाख की आर्थिक मदद करके पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ये साबित कर दिया है कि ये हिंसा कांग्रेस द्वारा प्रायोजित थी. उन्‍होंने कहा इस हिंसा की साजिश में कांग्रेस के नेता भी शामिल थे. 

Advertisement

मेरा @PMOIndia @narendramodi तथा @AmitShah से अनुरोध है कि लाल क़िला हिंसा में कांग्रेस की भूमिका की जाँच NIA को सौंपी जाए । पंजाब में हालात ख़राब कर राजनीतिक फ़ायदा उठाने की कांग्रेसी साज़िश को बेनक़ाब बहुत ज़रूरी है ।

— Subhash Sharma (@DrSubhash78) November 13, 2021

सुभाष शर्मा यहीं नहीं रुके ने कहा कि पंजाब की जनता के टैक्स के पैसे को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी देश विरोधी लोगों को राहत के तौर पर बांट रहे हैं. उन्‍होंने कहा पंजाब बीजेपी देश के गृह मंत्री से मांग करती है कि लालकिला हिंसा के मामले में कांग्रेस की संलिप्तता की गहन जांच NIA के द्वारा की जाए, साथ ही  ये पता लगाया जाए कि क्या कांग्रेस इस तरह से आंदोलन के माध्यम से हिंसा भड़का कर पंजाब का माहौल बिगाड़ कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिश तो नहीं कर रही ? 

Advertisement

इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को पंजाब सरकार का पूरा समर्थन है. 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली की वजह से दिल्ली पुलिस ने जिन सभी 83 लोगों गिरफ्तार था, उन सभी को दो-दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. 

Reiterating My Govt’s stand to support the ongoing #FarmersProtest against three black farm laws, We have decided to give Rs 2 lakh compensation to 83 people arrested by Delhi Police for carrying out a tractor rally in the national capital on 26th January, 2021.

— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) November 12, 2021

29 नवम्‍बर को होगा फिर मार्च ?

दरअसल, 26 जनवरी 2021 को केंद्र सरकार द्वारा पारित 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने ट्रैक्‍टर रैली निकाली थी, जिसमें भीड़ हिंसकर हो गई थी.   इसके आद आक्रोशित होकर लाल किले तक पहुंच गए थे और उन्‍होंने एक धार्मिक झंडा भी लहरा दिया था. जिसके बाद दिल्‍ली पुलिस ने इस मामले में 200 से ज्‍यादा किसानों के ऊपर केस दर्ज किया था. वही किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का एक साल पूरे होने के मौके पर 29 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान ट्रैक्‍टर मार्च निकालेंगे. जिसमें सरकार को एक बार फिर से घेरने की तैयारी में किसान नजर आ रहे हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement