सूखा मांस, तेंदुए की खोपड़ी और सींग... ओडिशा में ऐसे पकड़ा गया शातिर शिकारी, घर से मिला ये सामान

सिमिलीपाल टाइगर रिजर्व (STR) के उप निदेशक सम्राट गौड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन अधिकारियों की एक टीम ने मकाबादी गांव में लंका बद्रा के घर पर छापा मारा और वहां से एक तेंदुए की खोपड़ी के साथ-साथ चौंकाने वाला सामान बरामद किया.

Advertisement
वन अधिकारी अब आरोपी शिकारी से पूछताछ कर रहे हैं वन अधिकारी अब आरोपी शिकारी से पूछताछ कर रहे हैं

aajtak.in

  • बारीपदा,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

ओडिशा के मयूरभंज जिले में वन विभाग के अफसरों ने एक ऐसे शिकारी को गिरफ्तार किया है, जिसने तेंदुए और भौंकने वाले हिरण की खोपड़ी अपने घर में छुपा कर रखी थी. अफसरों ने दोनों खोपड़ी जब्त कर ली और शिकारी को धरदबोचा. पकड़े जाने के बाद आरोपी शिकारी से पूछताछ का सिलसिला जारी है.

सिमिलीपाल टाइगर रिजर्व (STR) के उप निदेशक सम्राट गौड़ा ने इस बारे में पीटीआई को जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन अधिकारियों की एक टीम ने रविवार को मकाबादी गांव में लंका बद्रा के घर पर छापा मारा और जब उसके घर की तलाशी ली गई तो वहां से एक तेंदुए की खोपड़ी बरामद की गई.

Advertisement

इसके बाद आरोपी शिकारी लंका बद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की गई. एसटीआर के उप निदेशक सम्राट गौड़ा ने बताया कि पूछताछ के दौरान बद्रा ने जंगली जानवरों के शिकार के लिए अपनाई गई विस्तृत प्रक्रिया का खुलासा किया और जंगल के अंदर अपराध स्थल के बारे में जानकारी दी.

इसके बाद उसकी निशानदेही पर जांच अधिकारी ने मौका-ए-वारदात से कुछ हड्डियां जब्त कीं, जो कुछ जंगली जानवरों की होने का शक है. वन अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, आरोपी ने मकाबादी स्थित अपने घर से अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी भी करा दी.

दूसरी तलाशी के दौरान लंका बद्र के घर से सूखा मांस, तीन फंदे, सींग सहित एक भौंकने वाले हिरण की खोपड़ी, एक कुल्हाड़ी, बिल हुक, जहर और दो बैग जब्त किए गए हैं. उप निदेशक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement