सुशांत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड में एंट्री क्या मारी, अच्छे-अच्छों की नींद उड़ गई. छोटे कलाकार से लेकर बड़े स्टार तक सबको एक ही डर सता रहा है कि एनसीबी कहीं उनके घर की घंटी ना बजा दे. इसी कड़ी में एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर चुकी दो अभिनेत्रियों श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को ड्रग्स कनेक्शन में तलब क्या किया है.
एकाएक ये दोनों बॉलीवुड स्टार सुर्खियों में आ गईं हैं. सारा अली खान गुरुवार को जब गोवा से मुंबई लौटी तो एयरपोर्ट पर मीडिया का जमावड़ा था. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान और शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर के खिलाफ एनसीबी को ड्रग्स कनेक्शन में कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिनके बारे में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम उनसे पूछताछ करना चाहती है.
वैसे ड्रग्स कनेक्शन में सारा अली खान का नाम पहली बार सुशांत की गर्लफ्रेंड और सुशांत केस में आरोपी नंबर वन रिया चक्रवर्ती ने लिया था और अब एनसीबी के पास सारा अली खान के ड्रग्स लेने के सबूत भी मौजूद हैं. रिया ने बताया था कि सारा अली खान सुशांत के साथ केदारनाथ फ़िल्म के शूटिंग के दौरान ड्रग्स ले रही थीं. यहीं से सुशांत के नशे की तलब और बढ़ी.
उधर, पावना डैम के बोटमैन ने भी अपने बयान में सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के सुशांत के फार्म हाउस में होने वाली ड्रग्स पार्टियों में जाने का ज़िक्र किया है. आजतक के पास पावना डैम के बोटमैन का बयान भी हाथ है. जो उसने एनसीबी को दिया था, इस बयान में भी बोटमैन ने सारा अली खान का नाम लिया है. बोटमैन जदगीश गोपीनाथ दास ने बयान में कहा है कि सारा अली खान सुशांत के साथ तीन-चार दफा उसकी बोट पर बैठकर पावना डैम के आपती गवंडे टापू पर जाकर पार्टी की थी.
सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. अब ड्रग्स कनेक्शन में नाम आने के बाद सारा श्रद्धा ज़बरदस्त सुर्खियों में हैं. अब शनिवार यानी 26 सितंबर को दोनों से सवाल जवाब के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम पूरी तरह से तैयार है.
aajtak.in