UP: जूसर में छिपाकर भारत लाया 29 लाख का सोना, कस्टम विभाग ने ऐसे पकड़ा

कस्टम विभाग की नजरों से बचने के लिए शख्स ने सोने को जूसर मशीन के मोटर की आंतरिक और बाहरी परत के बीच ढाल कर लाया था. कस्टम विभाग ने इस मामल में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement
कस्टम विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. कस्टम विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST
  • जूसर मशीन में छिपाकर लाया था सोना
  • सोने की कीमत 29 लाख रुपये आंकी गई
  • बरामद किया गया 581 ग्राम सोना

उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जूसर के जरिये सोना तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स के पास से बरामद किए गए सोने की कुल कीमत 29 लाख 2 हज़ार 6 सौ 83 रूपये है. आरोपी विमान संख्या एफजेड 8325 से दुबई से भारत आया था. उसके पास से 581 ग्राम सोना मिला है.

कस्टम विभाग की नजरों से बचने के लिए शख्स ने सोने को जूसर मशीन के मोटर की आंतरिक और बाहरी परत के बीच ढाल कर लाया था. कस्टम विभाग ने इस मामल में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement


जानकारी के मुताबिक दुबई से लखनऊ आए विमान संख्या FZ 8325 के जरिए आए एक शख्स को जूसर मशीन में सोना छुपाकर लाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि स्कैनिंग के दौरान सोने का पता नहीं चला था. लेकिन कस्टम विभाग को शक हुआ तो यात्रियों के रिकॉर्ड खंगाले जिसमें पता चला की शख्स 15 दिन पहले ही दुबई गया था. जूसर को खोलकर देखा गया तो उसमें सोने की परत मिली जिसके बाद कस्टम विभाग ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement