2.25 करोड़ की ड्रग्स, 3 सप्लायर और पुलिस का छापा... तीन महीने से फरार वॉन्टेड महिला गिरफ्तार

ठाणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला निलोफर शेराली सेंडोले को ठाणे पुलिस के एंटी-नारकोटिक सेल (ANC) ने बुधवार को विक्रोली में उस समय गिरफ्तार किया, जब वह ठाणे के पास बांद्रा से मुंब्रा की तरफ जा रही थी.

Advertisement
आरोपी महिला पुलिस को तीन महीने से चकमा दे रही थी (सांकेतिक AI चित्र) आरोपी महिला पुलिस को तीन महीने से चकमा दे रही थी (सांकेतिक AI चित्र)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

Wanted Drug Peddler Nilofar Sherali Sendole Arrested: महाराष्ट्र में 2.25 करोड़ रुपये की ड्रग जब्त किए जाने के मामले में वॉन्टेड एक महिला को तीन महीने बाद आखिराकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 50 वर्षीय आरोपी महिला तीन महीने से फरार चल रही थी. वो लगातार पुलिस को चकमा दे रही थी. पुलिस ने गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी.

Advertisement

ठाणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि आरोपी महिला निलोफर शेराली सेंडोले को ठाणे पुलिस के एंटी-नारकोटिक सेल (ANC) ने बुधवार को विक्रोली में उस समय गिरफ्तार किया, जब वह ठाणे के पास बांद्रा से मुंब्रा की तरफ जा रही थी.

पुलिस अफसर ने बताया कि फरवरी में, ठाणे पुलिस की एएनसी टीम ने ठाणे के शिल दैघर इलाके में छापा मारा था. तब वहां एक फ्लैट से 2.25 करोड़ रुपये की कीमत वाली एमडी ड्रग जब्त की गई थी. इसके बाद पुलिस ने इलियास खान (19), अमन (21) और सैफ खान (25) को गिरफ्तार किया था.

जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दावा किया था कि वो फ्लैट निलोफर शेराली सेंडोले का था और तीनों आरोपी उसे ड्रग्स की खेप देने वाले थे. अधिकारियों ने बताया कि निलोफर इसके बाद फरार हो गई थी, लेकिन बांद्रा म्हाडा ग्राउंड क्षेत्र में काम करती रही. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement