Maharashtra: नवी मुंबई के बार में छापेमारी, 21 महिलाओं समेत 52 लोगों के खिलाफ अश्लीलता का केस दर्ज

नवी मुंबई टाउनशिप के वाशी एपीएमसी मार्केट में मौजूद रेस्तरां-सह-बार में यह कार्रवाई पुलिस के मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ (AHTC) ने सोमवार की रात अंजाम दी. पुलिस की टीम जब वहां छापा मारने पहुंची तो वहां के अजीब थे.

Advertisement
बार में छापेमारी के दौरान लोग अश्लील अवस्था में पाए गए (सांकेतिक चित्र) बार में छापेमारी के दौरान लोग अश्लील अवस्था में पाए गए (सांकेतिक चित्र)

aajtak.in

  • नवी मुंबई,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे बार केस का मामला अभी थमा भी नहीं है कि नवी मुंबई टाउनशिप में पुलिस ने एक बार में जाकर छापेमारी की. जहां का मंजर देखकर पुलिस टीम हैरान रह गई. इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद 52 लोगों के खिलाफ अश्लीलता करने और बार नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. 

नवी मुंबई टाउनशिप के वाशी एपीएमसी मार्केट में मौजूद रेस्तरां-सह-बार में यह कार्रवाई पुलिस के मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ (AHTC) ने सोमवार की रात अंजाम दी. पुलिस की टीम जब वहां छापा मारने पहुंची तो वहां के हालात ठीक नहीं थे. इसीलिए नियमों के उल्लंघन और अश्लीलता के लिए 21 महिलाओं सहित 52 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

Advertisement

एपीएमसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि उन्हें वहां कई लोग अश्लील हरकतें करते मिले और विभिन्न मानदंडों का उल्लंघन करते देखे गए. इसलिए उन सभी को लिस्टअप किया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एएचटीसी टीम के सदस्य की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 21 महिलाओं, 11 वेटरों, रेस्तरां के प्रबंधक और नौ ग्राहकों सहित 52 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लीलता) और 34 (सामान्य इरादा) और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है. आगे की कार्रवाई जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement