नरेंद्र गिरि केस: सुसाइड नोट, ब्लैकमेलिंग, गनर्स की लोकेशन... सीबीआई को सुलझानी होंगी ये गुत्थियां

महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी सुलझाने की ज़िम्मेदारी अब सीबीआई के कंधों पर आ सकती है. उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र से सीबीआई जांच करवाने की सिफारिश की है. ऐसे में एजेंसी के सामने कई तरह की चुनौतियां होंगी.

Advertisement
Mahant Narendra Giri Maharaj (File Photo) Mahant Narendra Giri Maharaj (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • सीबीआई कर सकती है नरेंद्र गिरि मौत की जांच
  • यूपी सरकार ने केंद्र को भेजी है सिफारिश

Narendra Giri Death Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को मिल सकती है. उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के सामने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. नरेंद्र गिरि की मौत पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, उनके कमरे से मिले सुसाइड नोट ने काफी कुछ इशारा भी किया, ऐसे में संत समाज की ओर से उठ रही मांग को पूरा किया गया.

लेकिन सीबीआई के लिए इस केस को सुलझाना आसान नहीं होगा, क्योंकि अभी तक जो बातें सामने आई हैं वह केस को उलझाती हुई दिख रही हैं. ऐसे में अगर सीबीआई अपने हाथ में ये केस लेती है, तब उसके सामने किस तरह की चुनौतियां होंगी. एक नज़र डाल लीजिए... 

सुसाइड नोट की कड़ी को सुलझाना: महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में आनंद गिरि का नाम लिया है, आनंद गिरि को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन उसके साथ नरेंद्र गिरि का पूरा विवाद क्या था, नरेंद्र गिरि ने जिस वीडियो और फोटो की बात की है, वह कहां है और उसमें क्या है, ये सवाल अभी अनसुलझे हैं. 

ब्लैकमेलिंग का डर कितना बड़ा?: महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में चौंकाने वाली बात जो आई है, उसमें ब्लैकमेलिंग का मसला है. नरेंद्र गिरि के मुताबिक, आनंद गिरि कुछ तस्वीरों को वायरल करने वाला था. नरेंद्र गिरि ने यही लिखा कि वह सम्मान के साथ जिए हैं, ऐसे में इस बदनामी के साथ नहीं जी पाएंगे. 

गनर्स की लोकेशन: नरेंद्र गिरि के चार गनर्स थे, लेकिन जब महंत की मौत हुई तो वो कहां थे इसका अभी जवाब नहीं मिला है. पुलिस ने जो पूछताछ की है, उसमें चारों गनर्स की ड्यूटी में लापरवाही की बात सामने आई थी. एक गनर पर संदेह भी हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है. अब ये गुत्थी सीबीआई को ही सुलझानी होगी. 

क्या संपत्ति विवाद भी है वजह?: आनंद गिरि ने गिरफ्तारी से पहले दावा किया था कि नरेंद्र गिरि की हत्या की गई है और ये सब संपत्ति की वजह से हुआ है. जिस मठ के नरेंद्र गिरि प्रमुख थे उसके पास काफी संपत्ति है. आद्या तिवारी, संदीप तिवारी पर भी चंदे में गड़बड़ी के आरोप लगे थे, जिनका ज़िक्र सुसाइड नोट में भी हुआ है. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार शाम को ही सीबीआई जांच की सिफारिश की है. संत समाज की ओर से लगातार इसकी मांग की जा रही थी. कई संतों ने कहा था कि नरेंद्र गिरि सुसाइड नहीं कर सकते हैं, अगर कोई साजिश है तो पूरी जांच होनी चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement