यूपीः गैंगरेप मामले में गवाही देने नहीं पहुंच रहे थे, कोर्ट ने दिया SHO पर केस दर्ज करने का आदेश

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के विभूतिखण्ड में दर्ज एक गैंग रेप के मामले में विवेचक तत्कालीन थाना इंचार्ज सतेंद्र कुमार राय थे जिनकी मुकदमे में फ़ास्ट ट्रैक की विशेष अदालत में गवाही होनी है लेकिन लगातार अनुपस्थित होने पर गवाही नहीं हो पा रही है. थानाध्यक्ष विभूतिखंड की ओर से आख्या भेजकर बताया गया कि राज्य सरकार के कार्य में व्यस्तता होने व समयाभाव के चलते वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो पा रहे हैं.

Advertisement
लखनऊ कोर्ट ने एसएचओ के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है. (सांकेतिक फोटो) लखनऊ कोर्ट ने एसएचओ के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है. (सांकेतिक फोटो)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST
  • कोर्ट ने दिए SHO के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश
  • तीन दिन में मांगा जवाब, अगली सुनवाई 24 मार्च को
  • गवाही देने नहीं पहुंच रहे थे SHO

उत्तर प्रदेश के लख़नऊ में गैंग रेप के मामले में थानाध्यक्ष की कोर्ट में गवाही के लिए लगतार अनुपस्थित होने पर कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए थाना इंचार्ज के ख़िलाफ़ एफआईआर के आदेश दिए है. कोर्ट ने थानाध्यक्ष के खिलाफ नोटिस भेजकर 3 दिन में जवाब भी मांगा है. जिलाधिकारी और अपर मुख्य सचिव को भी नोटिस भेजने की बात कही गई है.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के विभूतिखण्ड में दर्ज एक गैंग रेप के मामले में विवेचक तत्कालीन थाना इंचार्ज सतेंद्र कुमार राय थे जिनकी मुकदमे में फ़ास्ट ट्रैक की विशेष अदालत में गवाही होनी है लेकिन लगातार अनुपस्थित होने पर गवाही नहीं हो पा रही है. थानाध्यक्ष विभूतिखंड की ओर से आख्या भेजकर बताया गया कि राज्य सरकार के कार्य में व्यस्तता होने व समयाभाव के चलते वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो पा रहे हैं.

Advertisement

जिसपर कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए थाना अध्यक्ष को जमकर फटकार लगाई और  कहा कि गैंग रेप जैसे संगीन मामले में लापरवाही बरतने और गैर जिम्मेदार रवैया के साथ यह कोर्ट की अवमानना है. इसके बाद विशेष जज फूलचंद्र कुशवाहा ने इस मामले में थानाध्यक्ष विभूतिखंड के खिलाफ आइपीसी की धारा 175 के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

साथ ही उन्हें  नोटिस भी जारी किया गया है. इस मसले पर तीन दिन में जवाब भी मांगा है. अदालत ने अपने उक्त आदेश के साथ ही विवेचक राय की गवाही के लिए अब 24 मार्च की तारीख मुकर्रर की है. साथ ही उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए थानाध्यक्ष विभूतिखंड को पत्र भी जारी किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement