लक्षद्वीप में 1526 करोड़ की 218 किलोग्राम हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी, DRI-ICG की बड़ी कार्रवाई

अरब सागर से लाई जा रही हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी गई है. बताया जा रहा है कि इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1526 करोड़ है. ये कार्रवाई DRI औऱ ICG ने संयुक्त रूप से की है.

Advertisement
DRI और ICG की संयुक्त कार्रवाई में जब्त की गई हेरोइन DRI और ICG की संयुक्त कार्रवाई में जब्त की गई हेरोइन

मंजीत नेगी / तनसीम हैदर / जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST
  • डीआरआई ने एक महीन में चौथी बड़ी कार्रवाई की
  • 7 मई को ऑपरेशन की शुरुआत की थी टीमों ने

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने लक्षद्वीप में हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी है. जानकारी के मुताबिक टीमों ने दो जहाजों में संयुक्त रूप से जांच की तो 218 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1526 करोड़ रुपये है. DRI ने पिछले एक महीने में यह चौथी बड़ी कार्रवाई की है. 

जानकारी के मुताबिक DRI को एक इनपुट मिला था कि तमिलनाडु से दो भारतीय जहाज रवाना होंगे जो कि मई के दूसरे या फिर तीसरे सप्ताह में अरब सागर से बड़ी संख्या में हेरोइन रिसीव करेंगे. इसके बाद DRI की टीमें एक्टिव हो गईं. मसलन DRI ने एक ऑपरेशन शुरू किया. 

Advertisement

7 मई को ऑपरेशन की शुरुआत की गई. इसके तहत कोस्ट गार्ड जहाज सुजीत और DRI के अधिकारियों ने आने जाने वाले हर जहाज पर कड़ी निगरानी रखना शुरू कर दिया. कई दिनों तक ये जांच जारी रही. इसके बाद DRI औऱ ICG की टीमों ने प्रिंस और लिटिल जीसस नाम के जहाजों को अरब सागर से भारत की ओर बढ़ते हुए देखा. दोनों जहाजों को 18 मई को लक्षद्वीप द्वीप समूह के पास रोका गया. 

पूछताछ करने पर जहाज के चालक दल के कुछ सदस्यों ने स्वीकार किया कि वह हेरोइन लेकर जा रहे हैं. उन्हें भारी मात्रा में हेरोइन की खेप रिसीव की है. इसके बाद दोनों जहाजों को कोच्चि लाया गया. इसके बाद जहाज की बारीकी से तलाश की गई तो हेरोइन के 218 पैकेट बरामद किए गए.

Advertisement

बता दें कि DRI ने पिछले एक महीने में चौथी बड़ी कार्रवाई की है. इससे पहले 20 अप्रैल को कांडला बंदरगाह पर 205.6 किलोग्राम हेरोइन, 29 अप्रैल को पिपावाव बंदरगाह पर 396 किलोग्राम हेरोइन, एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स में 62 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement