ED के सामने पेश हुए अभिषेक बनर्जी, केंद्र पर लगाया एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप

अभिषेक बनर्जी को पश्चिम बंगाल में कोयला घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले की पूछताछ के लिए ईडी ने रविवार को बुलाया था. अब कोलकाता पुलिस ने जिन ईडी अधिकारियों को तलब किया है वे वही अधिकारी है जिन्होंने तृणमूल कांग्रेस के सांसद और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के पूछताछ के लिए बुलाया था.

Advertisement

इंद्रजीत कुंडू

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST
  • पुलिस ने ED अधिकारियों को किया तलब
  • अभिषेक बनर्जी को ईडी ने किया तलब

तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने आठ घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय के नई दिल्ली कार्यालय से वाकआउट किया. टीएमसी सांसदों ने आरोप लगाया कि केंद्र की सत्तासीन पार्टी बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा विपक्षी दलों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो और आयकर विभाग का इस्तेमाल कर रही है.

Advertisement

ईडी के सामने पेश होने के के बाद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मैंने बिना कोई बहाना बनाए ईडी के साथ सहयोग किया है. ये जांच एजेंसियां ​​बीजेपी की तानाशाही में काम कर रही हैं. चूंकि वो टीएमसी को लोकतांत्रिक तरीके से लेने में विफल हो रहे हैं, इसलिए वो विपक्ष को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

2021 के ऑडियो टेप लीक मामले में कोलकाता पुलिस ने ईडी अधिकारियों को तलब किया है. बताते चलें कि कोलकाता पुलिस ने जिन ईडी अधिकारियों को तलब किया है वे वही अधिकारी हैं जिन्होंने तृणमूल कांग्रेस के सांसद और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया था.

कोलकाता पुलिस ने रविवार को एक ऑडियो टेप लीक मामले में दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी सहित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के तीन वरिष्ठ कर्मियों को तलब किया.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ईडी के अधिकारियों को सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कालीघाट पुलिस थाने में जासूसी विभाग के अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा गया है.

कोलकाता पुलिस एक व्यवसायी के खिलाफ मामले की जांच कर रही है, जिसे एक कथित ऑडियो क्लिप में ईडी अधिकारी से मवेशी तस्करी और कोयला घोटाले जैसे विषयों पर बात करते हुए सुना गया था, जो 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले लीक हो गया था.

गौरतलब है कि अभिषेक बनर्जी को पश्चिम बंगाल में कोयला घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले की पूछताछ के लिए ईडी ने रविवार को बुलाया था.  

हालांकि ईडी की ओर से तलब किए जाने पर TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है जिसमें ईडी के अधिकार क्षेत्र के मुद्दे को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement