मलाड: 13 साल के बच्चे का अपहरण, मांगी 10 लाख की फिरौती, तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार

मलाड में अपहरणकर्ताओं ने एक 13 साल के लड़के का किडनैप कर लिया. पुलिस ने महज तीन घंटे के भीतर ही दोनों किडनैपर को गिरफ्तार कर बच्चे को सही सलामत छुड़वा लिया. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.

Advertisement
मुंबई पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को पकड़ा (फोटो आजतक) मुंबई पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को पकड़ा (फोटो आजतक)

aajtak.in

  • मलाड ,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST
  • 13 साल के लड़के का अपहरण
  • मांगी 10 लाख की फिरौती
  • पुलिस ने तीन घंटे में बच्चे को छुड़ाया

मुंबई के मलाड से एक अपहरण का मामला सामने आया है. जहां पर एक 13 साल के लड़के का किडनैप कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. लेकिन पुलिस ने तीन घंटे के अंदर ही आरोपियों को धर दबोचा और बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़ा लिया.  

पुलिस ने बताया कि 13 साल के लड़के का अपहरण किए जाने के ढाई घंटे के भीतर मोबाइल फोन को ट्रैक कर दो अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया. बच्चे के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका 13 साल का बच्चा फुटबॉल खेलने जा रहा था. उसी समय किसी ने उसे अगवा कर लिया.  

Advertisement

13 साल के लड़के का अपहरण 

बच्चे के पिता का कहना है कि अपहरणकर्ता ने पहले कहा कि उसके बच्चे ने मास्क नहीं पहना है, इसलिए उसे मालाड के महानगर पालिका ले जा रहे हैं.  200 रुपये का फाइन देकर बच्चे को ले जाना. इसके 10 मिनट बाद अपहरणकर्ता ने फिर फोन किया कि उसके लड़के का अपहरण किया गया है. दस लाख रुपये देकर बच्चे को लेकर जाइए. दोनों बार फोन बच्चे के ही मोबाइल से ही किया गया था. 

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस ने कहना कि अपहरण के बाद बच्चे के पिता को फोन किया और 10 लाख की फिरौती मांगी गई. लड़के के पिता ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ही पुलिस से संपर्क किया. तुरंत ही पुलिस हरकत में आई और दोनों किडनैपरों को मोबाइल ट्रैक कर दबोच लिया. वहीं, इस मामले में कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और सही सलामत बच्चे को माता-पिता को सौंप दिया गया है. 

Advertisement

(इनपुट- शिवशंकर तिवारी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement