राइफल लेकर सड़क पर क्यों उतरी झारखंड आंदोलन के जनक की पौत्र वधू?

झारखंड के धनबाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक स्व. विनोद बिहारी महतो की पौत्र वधू संपत्ति के विवाद में राइफल लेकर सड़कों पर आ गई. राइफल दिखाते हुए पड़ोसियोंं को धमकाया और इस दौरान लोगों ने उनके एक स्टाफ के साथ मारपीट कर दी.

Advertisement
राइफल लेकर रोड पर निकली महिला. (Photo: Video Grab) राइफल लेकर रोड पर निकली महिला. (Photo: Video Grab)

सिथुन मोदक

  • धनबाद,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • हंगामे के दौरान लोगों के बीच हुई मारपीट
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की छानबीन

पृथक झारखंड राज्य आंदोलन के जनक और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिक्षा प्रेमी स्व. विनोद बिहारी महतो की दो पौत्र वधू संपत्ति विवाद को लेकर आमने सामने हैं. उनकी एक पौत्र वधू विनीता सिंह इसी विवाद के बीच राइफल लेकर सड़क पर उतर आई और जमकर हंगामा किया.

इस दौरान स्थानीय लोगों ने विनीता सिंह के एक स्टाफ की पिटाई भी कर दी. झारखंड की राजनीति में कभी रसूख रखने वाला परिवार आज संपत्ति विवाद को लेकर सड़कों पर है.

Advertisement

बात दें कि स्व. विनोद बिहारी महतो की पौत्र वधू विनीता सिंह अपने कुछ समर्थकों और स्टाफ के साथ अचानक विनोद नगर में राइफल लेकर पहुंच गईं. इस दौरान मोहल्ले वालों को राइफल लेकर डराने लगीं और मारपीट करते हुए गाली-गलौज की. विनीता सिंह के हाथ में राइफल देख कोई कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. विनीता काफी गुस्से में थीं.

मोहल्ले वालों का कहना है कि विनीता सिंह का संपत्ति को लेकर सोमा महतो से विवाद चल रहा है. उनका व्यवहार ठीक नहीं है. आए दिन लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू रहती हैं. आज राइफल लेकर अपने समर्थकों के साथ पहुंच गईं. बचाव में लोगों ने विनीता के स्टाफ के साथ मारपीट कर दी.

विनीता सिंह के स्टाफ में शामिल दिलीप पांडेय के साथ मोहल्ले वालों ने मारपीट कर दी. सूचना पर धनबाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद विनीता अपने घायल स्टाफ दिलीप पांडेय को लेकर थाने पहुंच गईं. दिलीप पांडेय ने कहा कि मेरे मालिक की जमीन को हड़प लिया गया है. हमें किसी से कोई लेना देना नहीं है. स्व. विनोद बिहार महतो की दूसरी पौत्र वधू सोमा महतो के समर्थकों ने मेरे साथ मारपीट की है.

Advertisement

वहीं स्थानीय नागरिक ने कहा कि विनीता सिंह और उनका स्टाफ मोहल्ले में आकर हथियार दिखाते हुए हंगामा करने लगे. बीच बचाव के दौरान मारपीट होने लगी. इस मामले में धनबाद के डीएसपी अरविंद कुमार ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement