जज हत्याकांड की जांच CBI के हवाले, HC ने कहा- राज्य के सभी न्यायिक अधिकारियों को सुरक्षा दे पुलिस

धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद की हत्या के मामले में पुलिस ने एक ऑटो चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है, जिनकी ब्रेन मैपिंग भी की जानी है. इस मामले को लेकर झारखंड सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.

Advertisement
ADJ उत्तम आनंद की हत्या के मामले में हाई कोर्ट ने भी कड़ा रुख अपनाया है ADJ उत्तम आनंद की हत्या के मामले में हाई कोर्ट ने भी कड़ा रुख अपनाया है

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST
  • 28 जुलाई को ऑटो से मारी गई थी ADJ को टक्कर
  • सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी पूरी वारदात
  • हाई कोर्ट ने अपनाया कड़ा रुख

झारखंड में धनबाद के जिला व सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. मंगलवार को सरकार ने इस केस की जांच देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी को सौंप दी. इससे पहले राज्य पुलिस की एसआईटी इस केस की छानबीन कर रही थी. इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

Advertisement

धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद की हत्या के मामले में पुलिस ने एक ऑटो चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. जिनकी ब्रेन मैपिंग भी की जानी है. इस मामले को लेकर झारखंड सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. जिसके चलते मंगलवार की देर शाम ये केस सीबीआई के हवाले कर दिया गया.

उधर, झारखंड हाई कोर्ट ने एडीजे उत्तम आनंद की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य पुलिस को सभी न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है. हाई कोर्ट ने सूबे के पुलिस महानिदेशक को आदेशित करते हुए कहा कि वे राज्य के सभी न्यायिक अधिकारियों के घरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करें.   

इसे भी पढ़ें-- काला जठेड़ी के बाद पुलिस के निशाने पर है 'काला राणा', जानिए इस गैंगस्टर की पूरी कहानी

Advertisement

आपको बता दें कि बीती 28 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे धनबाद में सुबह की सैर पर निकले एडीजे उत्तम आनंद को एक ऑटो ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मारी थी. इस घटना में जज उत्तम आनंद की मौत हो गई थी. ये पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. जिसकी फुटेज किसी साजिश की ओर इशारा कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज से साफ लगता है कि जज उत्तम आनंद को जान बूझकर ऑटो से टक्कर मारी गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement