जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक पुलिसकर्मी की गलती से राइफल चल गई है. उस गलती की वजह से एक शख्स की मौत हो गई. शख्स को तुरंत पास के अस्पताल में एडमिट किया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. अभी के लिए उस पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
जानकारी मिली है कि बुधवार को पुलवामा के हाल में एक पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहा था. तभी अचानक से उसकी राइफल से फायर हो गया. गोली सीधे मोहम्मद आसिफ पाद्रू को जा लगी. उस एक्सिडेंटल फायरिंग में वो बुरी तरह जख्मी हो गया. पुलिस ने स्थिति को देखते हुए उसे पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया. समय रहते उसका इलाज भी शुरू हुआ, लेकिन चोटें गंभीर रहीं, ऐसे में उसे बचाया ना जा सका.
अभी के लिए कश्मीर जोन पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है, उस पुलिसकर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है. इस समय क्योंकि जांच जारी है, ऐसे में किसी भी तरह का बयान देने से बचा जा रहा है. इससे पहले भी एक्सिडेंटल फायरिंग की घटनाएं हुई हैं, लेकिन उनमें किसी की जान जाए, ऐसा कम देखा जाता है. लेकिन इस बार क्योंकि एक्सिडेंटल फायरिंग पुलिसकर्मी की तरफ से हुई है, ऐसे में मामला ज्यादा गंभीर बन गया है. अभी तक आरोपी पुलिसकर्मी की तरफ से कोई सफाई पेश नहीं की गई है.
वैसे इस समय गृह मंत्री अमित शाह भी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. वे यहां पर हजारों करोड़ की परियोजनाओं को शुरू कर रहे हैं. उनके दौरे को देखते हुए ही घाटी में सुरक्षा को काफी मुस्तैद कर दिया गया है.
aajtak.in